सपा का आतंरिक कलह ही उसको खा जायेगा – मनोज सिन्हा
वर्तमान समय में पार्टी पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गई है। बलिया के फेफना रेलवे स्टेशन पर फेफना-इंदारा व मऊ-शाहगंज रेल खंडों का दोहरीकरण व विद्युतीकरण समेत छह योजनाओं का शिलान्यास कर केन्द्रीय मंत्री जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि फेफना स्टेशन पर करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से सब्जी और फल भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज, वाई-फाई सेवा, विधानसभा फेफना में अप्टिकल फाइबर केबल बिछाने, फेफना, सागरपाली व चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण, फेफना जंक्शन पर सुविधा परक ट्रेनों के ठहराव, सिंहाचवर गांव में भूमिगत रेलवे क्रासिंग का काम होगा। जनसभा में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछली सरकार में रेलवे ने 48 हजार करोड़ का निवेश किया था। मोदी सरकार ने अब तक एक लाख करोड़ का निवेश किया है। यह रेलवे की सबसे बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से कटिबद्घ है। विकास की दिशा में यह सारी योजनाएं शुरू हो रही है। जनसभा में रेल राज्य मंत्री ने केद्र की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जनहित से जुडे समस्याओं के निराकरण की भी बात कही। मौके पर सांसद भरत सिंह,हरिनारायण राजभर, विधायक उपेन्द्र तिवारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, मंजू सिंह, रामइकबाल सिंह मौजूद रहे।