शेज़ी बने किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष
गौरव जैन
रामपुर जनपद में भारतीय किसान यूनियन असली की पंचायत अंबेडकर पार्क रामपुर में संपन्न हुई जिला अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा सरकार द्वारा किसानों को सम्मान निधि योजना के नाम पर केवल बेवकूफ बनाया जा रहा है और यह योजना हवा हवाई साबित हो रही है इस योजना से किसानों को कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है बल्कि उल्टा लेखपाल किसानों का शोषण कर रहे हैं खासकर प्रथमा बैंक में जिन किसानों के खाते हैं उनके खाते में किसान सम्मान निधि का कोई पैसा नहीं पहुंच रहा है और सरकार सम्मान निधि के नाम पर किसानों का बोर्ड लूटना चाहती है इस सपने को किसान किसी हाल में पूरा नहीं होने देंगे इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कल दिनांक 7 मार्च 2019 को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करके जिलाधिकारी महोदय को सौंपा जाएगा
इसी पंचायत में संगठन विस्तार करते हुए ग्राम सैंजनी नानकार निवासी शैजी खान को संगठन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया मौजूद सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और मिठाई वितरित करके सभी का मुंह मीठा कराया गया स्वागत करने वालों में जिला प्रवक्ता सैयद तलत मियां फहीम अहमद एडवोकेट मखदूम अली एडवोकेट इरशाद अली पाशा जुबेद खान रफी अंसारी मुशाहिद हुसैन आसमा बी फारूक अहमद शहादत अली प्रकाश मसीह विनोद कुमार राजेश लोधी आदि मौजूद रहे।