जेल के कैदखाने से आज़ाद हो चार साल की मासूम रानी को मिलेगी अच्छी शिक्षा
फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जीता जागता आज लखीमपुर में देखने को मिली है जेल से शिक्षा तक का सफर रानी नाम की मासूम बच्ची को वरदान के रूप में दिया गया है रानी जो महज 4 साल की मासूम बच्ची है शायद उसने कभी सपने मे भी नही सोचा होगा की कोई उसे अच्छी पढ़ाई और स्कूल जाने का अवसर मिलेगा अब आप ये सोच रहे होंगे की 4 साल की बच्ची अखिर जेल मे कैसे है तो आपको बता दे की रानी के माता और पिता दोनो 2015 मे हत्या के आरोप मे जेल की सजा काट रहे हैं, जिसका खामियाजा इस मासूम बच्ची को भी भुगतना पड़ रहा है
रानी भी अपने माँ बाप के साथ जेल मे ही रहती है रानी को जेल में ही पढ़ाई करनी पडती थी रानी की पढ़ाई मे अधिक रुचि देख जेल प्रशासन मे इस बच्ची के बारे मे शहर के ही मशहूर अज्मानी इंटरनैशनल स्कूल के प्रबंधक विक्की अज्मानी को बताया जिसके बाद स्कूल प्रबंधक ने रानी की पूरी पढ़ाई जो की नर्सरी से इंटरमीडिएट तक स्कूल स्कूल ड्रेस कपी किताब का सारा खर्चा अपने जिम्मे लिया अब रानी हर रोज स्कूल जा सकेगी और स्कूल आने जाने की सारी जिम्मेदारी जेल प्रशासन के द्वारा की जायेगी