मतदाता जागरुकता अभियान के तहत निकाली गई रैली, सीडीपीओ ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
संजय ठाकुर/अन्जनी राय
मऊ : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को बाल पुष्टाहार विभाग शहर परियोजना के तत्वावधान में भीटी से रैली निकाली गई। रैली को सीडीपीओ निर्मला सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महिलाएं शत-प्रतिशत हो मतदान का नारा गुंजायमान कर रहीं थीं। मतदान करने के लिए वोटरों को जागृत करने हेतु महिलाएं हाथों में तख्तियां व बैनर लिए चल रहीं थी। इस दौरान कहा गया कि लोकतंत्र में चुनाव और मत देना एक यज्ञ की तरह होता है।
इसमें हर नागरिक को भाग लेना चाहिए। इस मौके पर सुपरवाइजर बिन्दूमती सिंह, पानमती यादव, कुसुम राय, शशि प्रभा राय कमला रानी, उषा गुप्ता के अलावा सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकायें मौजूद रहीं।