पूर्व प्रमुख प्रमोद यादव सहित 10 लोग गये जेल
यशपाल सिंह
आजमगढ़:। शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा गांव में शुक्रवार की रात दावत के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और साथ ही ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग व पथराव का हाई प्रोफाइल मामला आज दिन भर सुर्ख़ियों में रहा ।जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा गांव में ग्राम प्रधान बृजेश सिंह दूसरे पक्ष रंजीत सिंह के तरफ से दावत का कार्यक्रम चल रहा था। बृजेश सिंह के कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख पल्हनी प्रमोद यादव व रंजीत सिंह की दावत में वनमंत्री के पुत्र व पुर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव शामिल थे। दावत का दौर दोनो पक्षों से चल रहा था। बताया जाता है कि सदर विधायक वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव समर्थक और उनके भतीजे पूर्व प्रमुख प्रमोद यादव के समर्थक देर रात एक ही गांव में दो गुटों की अलग.अलग दावतों के दौरान आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग हुई और जमकर पथराव हुआ । मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में संजीव प्रताप सिंह 25 पुत्र रानाप्रताप को डाक्टरों ने रेफर कर दिया जिनका उपचार एक प्राईवेट अस्पताल मे चल रहा है। मालती 58 पत्नी सूरेश सिंह,इन्द्रजीत 34 पुत्र श्याम बचन यादव,अजय यादव 34 पुत्र श्याम सुन्दर,सुनीता 30 पत्नी श्रवण सिंह रात में ग्यारह बजे से लेकर रात एक बजे तक भर्ती थे। दूसरी तरफ पूर्व प्रमुख प्रमोद यादव 30 पुत्र हरिप्रसाद यादव ,सुरेश यादव 35 पुत्र रामरूप,बबलू 37 पुत्र स्व.ईश्वर,शैलेष यादव 35 पुत्र लालचन्द्र यादव ,शिवानन्द पाडेंय 32 पुत्र रामलाल,राजू सिंह 35 पुत्र चन्द्र भान सिंह,ग्राम प्रधान बृजेश सिंह 40 पुत्र बंशदेव सिंह,संतोष सिंह 23 पुत्र इन्द्रजीत,राजीव सिंह 30 पुत्र बानबहादुर सिंह आदि लोगो पुलिस की हिरासत में सिधारी थाने पर बैठाया गया था। दूसरे पक्ष के रंजीत सिंह ने शहर