बलिया में लगने वाले ऐतिहासिक ददरी के मेले की रुपरेखा तैयार, मेले की तिथि घोषित
अन्जनी राय
बलिया : महर्षि भृगु के परम शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर हर साल की भांति शहर के दक्षिणी-पूर्वी छोर पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला की रूपरेखा प्रशासन ने तैयार कर लिया है। साथ ही मेले को भव्य रूप देने की कवायद में नगर पालिका परिषद के कर्मचारी जुट गए हैं।
नगर पालिका परिषद ने इस मेले में होने वाले कार्यक्रमों की तिथि भी निर्धारित कर दी है। इसके तहत पशु मेले की शुरुआत 31 अक्टूबर को होगी। पशु मेला 20 नवंबर तक चलेगा। इसी बीच 14 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन से ही ददरी मेला का मीना बाजार शुरू हो जाएगा। यह जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष साधना गुप्ता ने बताया कि मेले में 17 नवंबर को चेतक प्रतियोगिता, 19 को दंगल, 21 से 25 तक सत्संग, 26 को कौव्वाली, 28 को मुशायरा व 30 नवंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। वहीं दो दिसंबर को ददरी महोत्सव व चार दिसंबर को मेले का समापन होगा।