गौरीफंटा बार्डर से लखनऊ तक चल रही डग्गामार वाहन
फ़ारुख हुसैन
रोडवेज बसों से उतारी जा रही हैं सवारियां, प्रशासन असहाय
गौरीफंटा
भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा बॉर्डर से लखनऊ ले जाने के लिए आजकल सैकड़ों डग्गामार वाहन चल रहे हैं । जो एक तरफ रोडवेज का भारी नुकसान कर रहे हैं साथ ही रोडवेज कर्मियों को धमकी देकर बसों से सवारियां उतार लोगों से भी अभद्र व्यवहार करने में नहीं चूकते। आपको बता दें उत्तर प्रदेश रोडवेज के गौरीफंटा में तैनात प्रभारी राजेश सिकरावर ने स्थानीय पुलिस और एसएसबी से मदद की गुहार की है।
राजेश का कहना है कि रोडवेज की बसों से कुछ नेपाली गुंडे आए दिन यात्रियों के साथ अभद्रता कर बसों से सवारी उतार रहे हैं जिसमें स्थानीय पुलिस का भी रोल है जिसके चलते उक्त लोगों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है उन्होंने इस बाबत उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखकर गौरी फंटा में होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया है।
आपको बता दें कि दिल्ली मुंबई जयपुर मथुरा तक बिना परमिट के बसों और टैक्सियों का संचालन गौरीफंटा से हो रहा है इस डगे मारी के एवज में स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी इसका हिस्सा समय-समय पर मिलता है इतना ही नहीं इस हिस्सेदारी में वन विभाग भी पीछे नहीं है रास्ते में पड़ने वाले दो बैरियर भी अपना हिस्सा लेने में नहीं हिचक रहे हैं इन सब मिलीभगत के चलते लखनऊ से बेधड़क गौरीफंटा बॉर्डर तक बस व टैक्सी बिना परमिट चला कर रोडवेज को लाखों रुपए का चूना प्रतिदिन लगाया जा रहा है।