कानपुर जेल एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न
कानपुर. इब्ने हसन जैदी. 1922 से संगठित जेल एशोसियेशन उत्तर प्रदेश ने कानपुर जेल में आज अपने संगठन का कानपुर इकाई का चुनाव सम्पन्न कराया । इस चुनाव में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर जेल अधीक्षक तक ने इस चुनाव में भाग लेते हैं । चुनाव के परिणाम बाद मे घोषित किये जाएंगे ।
जेल एशोसियेशन जेल में कार्यरत अपने कर्मचारियों से लेकर जेल में बंद बंदियों तक की समस्या सुनती है । और उनकी समस्याओं का निस्तारण के लिए उसे जेल मंत्री ,जेल आईजी , डी जी पी और मुख्यमंत्री तक को अवगत करा कर समस्या का समाधान निकालती है। संगठन का उद्देश्य बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का आकलन करना और होने वाली बाधाओं का निरीक्षण कर समाधान निकालना है। अभी पिछली बीती 13 तारीख को गोरखपुर जेल में बंदियों और बन्दी रक्षकों के बीच हुए झगड़े में जब एसोसिएशन के महामंत्री प्रमोद कुमार यादव ने गोरखपुर जेल का निरीक्षण किया तो कई बड़ी खामियां पकड़ी थी। प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि वहां तैनात जेल अधीक्षक सात साल से जमे हुए है और जेल में बंदी रक्षक जो जेल अधीक्षक के साथ मिलकर जेल में बंदियों के साथ उत्पीड़न कर रहे थे इनको हटाने के लिए डी जी पी को लिखा गया है। इसी तरह अब वह हर जेल का निरीक्षण करेंगे।