अम्बेडकरनगर के प्रमुख समाचार अनंत कुशवाहा के साथ
आखिर किसके इशारे पर चल रहा अवैध साइकिल स्टैंड
एडीएम के आदेश का अनुपालन नही करा रहे अधिकारी
अम्बेडकरनगर। जिले का प्रशासनिक अमला पूरी तरह बेलगाम हो चुका लगता है। आखिर तभी तो अधिकारियो के आदेशो का क्रियान्वयन करने की उन्हें कोई फ़िक्र नही है। अब सवाल यह उठता है कि अगर पुलिस महकमा अपर जिलाधिकारी जैसे अधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी का कागज समझता है तो आखिर इसका क्या मतलब निकाला जाय। मामला भी ऐसा कि जो पूरी तरह अवैध हो। इसके बावजूद पुलिस व् प्रशासनिक अधिकारी आँख बन्द करके बैठे हुए हैं।
प्रकरण जनपद न्यायालय के बगल लगने वाले अवैध साइकिल स्टैंड से जुड़ा हुआ है। वैसे तो यह ठेका सन्तोष दुबे को मिला हुआ है पर एक व्यक्ति द्वारा कतिपय लोगो के प्रश्रय से जबरन अवैध स्टैंड का संचालन काफी समय से किया जा रहा है। इस अवैध स्टैंड के कारण इस व्यस्त मार्ग पर दिन भर जाम लगा रहता है। इसी रास्ते से होकर ही विकास भवन तहसील जिला चिकित्सालय व कलेक्ट्रेट तक लोगो का आवागमन होता है। हर समय लोगो को यंहा पर जाम से जूझने को मजबूर होना पड़ता है। इस जाम में आम आदमी ही नही अधिकारी भी आये दिन फंसते रहते हैं। इसके बावजूद इस अवैध स्टैंड को बन्द कराने के प्रति कोई भी गम्भीर नही हो रहा है। दूसरी तरफ जिस व्यक्ति को ठेका दिया गया है उसका जबरदस्त आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई कन्हा से होगी, इसका भी जबाबदेह कोई नहीं है। मजे की बात यह कि सन्तोष की शिकायत में बाद उपजिलाधिकारी द्वारा करायी गयी जाँच में भी इस स्टैंड के संचालन को अवैध दर्शाया गया है लेकिन फिर भी अधिकारी चुप्पी मारकर बैठे हैं। सड़क पर चल रहा यह अवैध साइकिल स्टैंड कभी गम्भीर घटना का कारण भी बन सकता है। फिलहाल अपर जिलाधिकारी द्वारा इस अवैध स्टैंड को हटवाने के लिए उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर को लिखित आदेश दिया गया है। देखना यह है कि आखिर इस अधिकारियो की नींद कब टूटती है।
सफाई कर्मियो ने किया धरना प्रदर्शन
अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्षन के माध्यम से नौ सूत्रीय मांग पत्र का लम्बे अरसे से निस्तारण न होने के कारण उत्तर-प्रदेष पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामकिषोर मौर्य के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी को ज्ञान सौंपे जाने के लिए धरना-प्रदर्षन किया जा रहा है। धरने में रामअजोर, पंकज, जिला महामंत्री सियाराम राजभर, मंडल मंत्री सूर्यभान सिंह, रामनेवल वर्मा, कालीदीन भारती, दिनेष कुमार विष्वकर्मा, निषा सिंह, अनीता सिंह, बदामी देवी, रूद्रसेन गौतम, सम्हारूराम, मनीश यादव, अच्छेलाल, सूर्यभान यादव, कन्हैयालाल, षिवकुमार मौर्य, रामजीत भारती, अवधेष सिंह, राजेष गौतम, रामजीत वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रमाकांत मिश्र, ओमकारनाथ मिश्र, नदीम रजा, रामबहादुर सिंह, उमाषंकर यादव एवं समस्त कर्मचारी षामिल रहे।
प्रभारी बनाये जाने पर जताया हर्ष
अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाष यादव को गोंडा जिले का प्रभारी बनाये जाने पर जिले के कार्यकर्ताओं ने खुषी व्यक्त की है। कई वर्शों से लगातार संगठन और पार्टी की सेवा में तत्पर रामप्रकाष यादव ने इसको पार्टी का स्नेह बताया है। पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर सिंह पूर्व महामंत्री अमरनाथ सिंह, कपिल देव तिवारी, प्रांतीय सदस्य भरतषुक्ला, वरिश्ठ नेता गया प्रसाद वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रामपल्टन मिश्रा, पवन दीप सिंह सभी लोगों ने रामप्रकाष यादव को बधाई देकर खुषी का इजहार किया है।
जारी है डिप्लोमा इंजीनियरो की हड़ताल, प्रभावित हो रहा विभागो में काम
अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेष डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की दो प्रमुख मांगो प्रारम्भिक गे्रड-पे चार हजार आठ सौ एवं प्रोन्नति वेतनमान सात, 14, 20 वर्श के सेवा पर प्रोन्नति पद का वेतनमान की सहमति बन जाने के बावजूद भी षासनादेष जारी न करके वादा खिलाफी करने के विरूद्ध महासंघ द्वारा विवष होकर 27 सितम्बर से अनिष्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया था, के क्रम में समस्त घटक संघो के (सिंचाई विभाग, लोनिवि, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नलकूप खंड, सेतू निगम, जिला पंचायत आदि) समस्त कार्यदायी संस्था के जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर है।
जूनियर इंजीनियरो के हड़ताल पर चले जाने से हजारो, करोड़ो, अरब का नुकसान अब तक सरकार कर चुकी है। समस्त विकास कार्य ठप पड़े है। फिर भी षासन/सरकार के कानो में अभी तक जू नहीं रेंग रही है। समस्त जूनियर इंजीनियर अपनी उक्त मांगो के लिए 25वें दिन भी कलेक्टेªट के प्रांगण में हड़ताल को सकुषल सम्पन्न किया। हड़ताल सभा की अध्यक्षता इंजीनियर मनोराम वर्मा एवं संचालन इंजीनियर हरिकृश्ण द्वारा किया गया। हड़ताल सभा के विभिन्न घटक सभा के पदाधिकारी सदस्य जमकर षासन पर बरसे और कहा गया कि यदि कहीं भी उच्चाधिकारियों द्वारा कार्य कराया जा रहा है तो उसकी माफी जूनियर इंजीनियर नहीं करंेगे और उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए षासन को पत्र लिखा जायेाग इस सभा में संघर्श समिति के चेयरमैन इंजीनियर आरएस यादव, इंजीनियर संतोश गुप्ता, वीके राय, दानबहादुर मौर्य, सर्वजीत यादव, एवी पटेल, विवेक वर्मा, संजय चैधरी, मनोराम वर्मा, मनीश चतुर्वेदी, भरत चैरसिया आदि जूनियर इंजीनियर उपस्थित रहे।
नये चेहरो को ज्यादा तरजीह देने में जुटे पार्टी नेता
भाजपा में पुराने कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर पनप रहा आक्रोश
केन्द्रीय नेतृत्व तक पहुंचा मामला
अम्बेडकरनगर। प्रदेष में सत्ता रूढ़ समाजवादी पार्टी की सरकार के विरोध में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान उठने वाली सम्भावित हवा को भांप भारतीय जनता पार्टी मंे एक तरफ जहां अन्य पार्टियो से नेताओं का आना लगातार जारी है वहीं दूसरी तरफ मौजूदा दौर में अनेक ऐसे नये नवेले चेहरे देखने को मिल रहे है जो पार्टी के मंच पर किसी भी कार्यक्रम में अब तक नहीं देखे गये थे। ऐसे चेहरो में ज्यादातर वे लोग षामिल हैं जो धनाडयो की श्रेणी में आते हैं।
जिले के पार्टी के जिम्मेदार नेता भी ऐसे चेहरो को ज्यादा तरजीह देते देखे जा रहे हैं। पार्टी के प्रदेष स्तरीय नेताओं के दौरो के दौरान ऐसे नेताओं के कटआउट व होर्डिंग जगह-जगह षोभा बढ़ाते देखे जा सकते हैं। पार्टी सूत्रो की माने तो इन नेताओं के द्वारा पार्टी के कुछ नेताओ को ठीक ठाक ढंग से उपकृत भी किया जाता है। ऐसे चेहरो को तरजीह देने के कारण पार्टी के पुराने नेताओं व कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर आक्रोष व क्षोभ देखा जा रहा है। पार्टी के जिम्मेदार नेता यदि ऐसे ही नये नवेले नेताओं को आगे लाकर तरजीह देते रहेंगे तो इसका प्रभाव विधानसभा चुनाव के दौरान नकारात्मक भी हो सकता है। फिलहाल ऐसे नेताओं को जिन कारणों से पार्टी के धुरंधर तरजीह दे रहे हैं उसकी सूचना भी पार्टी के प्रदेष व केन्द्रीय नेतृत्व को मिल चुकी है। फिलहाल पानी की तरह पैसा बहा रहे इन नये नवेले चेहरो का आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भविश्य क्या होगा, यह तो आने वाला समय बतायेगा लेकिन तब तक ऐसे चेहरो को पार्टी नेता पूरी तरह काला कर चुकने से बाज नहीं आयेंगे।
हिन्दू संगठनो ने फूका पाकिस्तान का ध्वज
अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विश्व हिन्दू महासंघ एवं हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी झंडे को दहन किया और कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाजषरीफ द्वारा आतंकवादियो को हिन्दूस्तान की सीमा से घुसपैठ कराने का काम कर रही है यह वेहद र्दुभाग्य पूर्ण है। ऐसी स्थित से निपटने के लिए समूचे हिन्दुस्तान को एक जुट होकर जवाब देने की जरूरत है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर खून की दलाली जैसा बयान देना उनकी तुक्ष्य एवं आतंकवादी मानसिकता से ग्रसित होने का परिचायक है। साथ ही कहा कि क्षदम राजनीति करने वाले देष चीन के समस्त सामानों को बहिश्कार करना होगा। हिन्दुस्तान की सेना की सराहना करते हुए कहा कि सेना की देन है जो आज हम अपने घरो में सुकून की सांस ले रहे है। भारतीय सेना और षहीदो को षत षत नमन किया। इस दौरान सौरभ सोनी, संदीप यादव, आनंद कुमार वर्मा, रामदीन दास, रामजियावन यादव, सुजीत सिंह, सुनील जायसवाल, कुलदीप मिश्र, राजनाथ पांडेय, रणधीर सिंह, अषोक सिंह आदि मौजूद रहे।
6. 24 को धरने को लेकर मदरसा षिक्षको ने की बैठक
अम्बेडकरनगर। लखनऊ में 24 अक्टूबर को मदरसा आधुनिकीकरण षिक्षको की होने वाले एक विषाल धरना प्रदर्षन के प्रकरण में एक तैयारी बैठक की गयी। बैठक में जिले से अधिक से अधिक संख्या में ले चलने के लिए जिले के समस्त पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि किस प्रकार हमारे आधुनिक षिक्षक लखनऊ चले। विगत दिनो प्रदेष सरकार द्वारा झूठा अफवाह फैला कर आठ हजार का 15 हजार करने का प्रचार किया गया जो वास्तव में केवल एमए, बीएड वालो का केवल एक हजार रूपये का प्रदेष सरकार द्वारा अंषदान दिया गया है जो 2017-18 से लागू होगा। जबकि प्रदेष सरकार ने सेवा नियमावली पुस्तिका और प्रतिमाह अंषदान के साथ मानदेय मिलेगा जो कि प्रदेष सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। बैठक में जिलाध्यक्ष मोहम्मद जियाउद्दीन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुष्तकीम, जलालपुर ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल खा, बसखारी ब्लाक अध्यक्ष रामबूझ, भियांव ब्लाक अध्यक्ष रासिद अख्तर, मोहम्मद असलम, मोहम्मद याकूब, माहे आलम, परवेज अध्यक्ष, आदित्य नारायण त्रिपाठी, रमेष सिंह, अनुराग सिंह, मोहम्मद षाहिद, मोहम्मद अकरम सहित तमाम पदाधिकारी तैयारी में उपस्थित रहे।
दीवार गिरने से बालक व वृद्धा दबी
अम्बेडकरनगर। दीवार गिरने से एक बालक व एक वृद्धा उसके नीचे दब गये। घर वालो की गुहार पर दौड़े ग्रामीणों ने दीवार के नीचे दबे दोनो को बाहर निकाला। बालक व वृद्धा को गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां दोनो की हालत गंभीर बनी हुई थी।
जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत सुल्तानपुर निवासी अंकित सात वर्श पुत्र बेचनराम व उसकी दादी जहरा देवी (65) पत्नी रामकिषोर षुक्रवार की सुबह घर से बाहर दीवार से सट कर खड़े हुए थे। इसी बीच मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गयी। दोनों दीवार के नीचे दब गये। घर वालो की गुहार पर दर्जनो की संख्या में दौड़े ग्रामीणो ने दोनों को किसी तरीके से बाहर निकाला। अत्यन्त गंभीरावस्था में परिजनों ने दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी दोनों की हालत में सुधार नहीं था। एक अन्य घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत षहजादपुर निवासी रामपूजन (45) पुत्र मोतीलाल गुरूवार की देर रात में बाइक से कहीं से वापस घर आ रहा था। षहजादपुर स्थित फौव्वारा तिराहे के निकट कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
खेल से मिलती है आगे बढ़ने की सीख
आलापुर, अम्बेडकरनगर। खेल के जरिए हमें आगे बढ़ने की सीख तो मिलती ही है साथ ही साथ प्रतिस्पर्धा की भावना एवं अनुशासन का भी विकास होता है खेल हमारे दैनिक दिनचर्या में यदि शामिल हो जाएं तो शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ हो जाएंगे।
उक्त बातें रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र मौर्य ने जयराम जनता जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेल देश की विकास का सशक्त माध्यम है।कार्यक्रम का संचालन रामविलास यादव एवं अध्यक्षता मनोज कुमार यादव ने किया खेलकूद प्रतियोगिता में खो खो में प्रार्थमिक विद्यालय पिपरा की टीम विजयी रही तथा कबड्डी में सहिजना हमजापुर की टीम अव्वल रही। 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में मोहम्मद अकरम को प्रथम स्थान मिला एवं बालिका वर्ग में रागिनी पहले स्थान पर रही।400 मीटर की दौड़ में तमन्ना को पहला स्थान मिला।वहीं ऊंची कूद में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर के छात्र शमशाद को पहला स्थान मिला। कार्यक्रम में राकेश कुमार गंगाराम यादव ओम प्रकाश जायसवाल अरुण कुमार विनोद कुमार राम उजागिर नीलम यादव अयोध्या प्रसाद अखिलेश यादव शिप्रा सिंह लीलावती यादव चैकी लाल नीरज कुमार मोहित राजेंद्र कुमार विकास मनीष कुमार प्रदीप देवकीनंदन सर्वेश अनूप शुक्ला नरेंद्र वर्मा मीरा जायसवाल समेत बड़ी संख्या में विकासखंड के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
राहुल गांधी संदेश यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर में पहुंची कांग्रेस की राहुल गांधी संदेश यात्रा। विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी संदेश यात्रा को जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी एवं पूर्व विधायक कुंवर अरुण नें अछती बाजार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी ने कहा कि सूबे की जनता सपा भाजपा तथा बसपा की तिकड़ी से परेशान है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाह से देख रही है। जिससे कार्यकर्ताओं को मेहनत से विधानसभा चुनाव में जुटने की जरूरत है। यात्रा के जरिए कांग्रेसियों नें आलापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घर-घर जनसंपर्क किया। यात्रा इंदईपुर, रामनगर, अन्नापुर, नरियांव, जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर, सुजावलपुर, गिरैया बाजार, सहाबुद्दीनपुर, सोल्हवां, गोल्हईपुर समेत कई अन्य गांव से होते हुए राम नगर बाजार में आकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा0 आरती कौशल, डा0 गयादीन भारती, अशोक सत्यार्थी, निरजूराम, जिला सचिव जगदीश दुबे, पुष्पलता, ब्लाक अध्यक्ष सुभाषचंद्र, रमाशंकर उपाध्याय, रवींद्र सिंह, मोहम्मद दानिश, राजू यादव, सत्यप्रकाश दूबे, अजय पासवान, जनार्दन पांडेय, समीर कई अन्य लोग मौजूद रहे।
परेशानी का सबब बन रहा अस्पताली कचरा
परिसर में फैला हुआ है हर तरफ कचरा
अम्बेडकरनगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय में अस्पताली कचरा मरीजों, तीमारदारों, चिकित्सको सहित अन्य लोगों के लिए परेषानी का सबब बना हुआ है। कचरे के इधर उधर फेके जाने से लोग अब परेषान होने लगे है। तमाम षिकायतो के बावजूद भी चिकित्सालय प्रषासन द्वारा उस तरफ ध्यान न दिया जाना भी चर्चा का विशय बना हुआ है। लोगों ने कचरा हटवाये जाने की मांग की है।
संयुक्त जिला चिकित्सालय से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में अस्पताली कचरा निकलता है। इस कचरे को वहां के सफाई कर्मियो द्वारा आयुशविंग व मर्चरीगृह के बगल फेंक दिया जाता है। बड़ी मात्रा में कचरो के फेंके जाने के कारण उसकी दुर्गंध से लोग परेषान हो उठते है। आयुशविंग में जहां बड़ी संख्या में मरीज दिखाने के लिए आते है वहीं मर्चरीगृह के सामने भी लोग बड़ी संख्या मंे रहते है। अस्पताली कचरे को इकट्ठा होने से विभिन्न बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। जबकि चिकित्सालय के कचरे को उठाने का ठेका आजमगढ़ की एक फर्म ने ले रखा है। फर्म द्वारा प्रतिदिन कचरे को साफ कर यहां से ले जाना चाहिए लेकिन महीने में दो-तीन बार ही फर्म के कर्मी आते है। ऐसा नहीं है कि मरीजो और उनके परिजनों ने इस बावत चिकित्सालय प्रषासन से षिकायत नहीं की। षिकायत तो कई बार की लेकिन चिकित्सालय प्रषासन द्वारा उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों ने अस्पताली कचरे को प्रतिदिन हटवाये जाने की मांग की है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 ओपी सिंह से जब इस विशय में बात की गयी तो उन्होने बताया कि चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाता है। यदि वहां कचरा फेंका जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
उचित दर विक्रेता संघ की बैठक सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को भीटी तहसील के उचित दर विक्रेता संघ की बैठक भीटी तहसील के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में तहसील अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोशाध्यक्ष, मंत्री व सचिव का चयन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में तहसील क्षेत्र के सभी कोटेदार मौजूद रहे। बैठक के उपरांत ग्रामसभा खेमापुर के कोटेदार अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष, खड़हरा के नरेन्द्र पांडेय को उपाध्यक्ष, धर्मगंज के कोटेदार मंषाराम कोशाध्यक्ष, दिलावलपुर के ओमप्रकाष गुप्ता को मंत्री, जीवधरपुर के ललिता सिंह को सचिव चुना गया। नवचयनित पदाधिकारियो का अन्य कोटेदारो द्वारा माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस दौरान बैठक निर्मला देवी, जयबहादुर सिंह, रमाकांत दूवे, रामसुमेर, मीना देवी, यषोधरा, मीना देवी, केसरी प्रसाद, बाल मुकुंद, बृजेष मिश्रा, सियाराम, मनमोहन सहित क्षेत्र के लगभग सभी कोटेदार मौजूद रहे।
माफिया व गुंडे चला रहे प्रदेश की सरकार: यमुना
देवरियाबाजार, अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के अवध प्रांत के महामंत्री यमुना चैवे ने एक बैठक को राजेसुलतानपुर बाजार मे संबोधित करते हुए कहा कि सूबे सपा सरकार को गुण्डे एव माफिया चला रहे हैं। आज प्रदेश की जनता मे भंय का महौल व्यप्त है लोगो को सड़को पर निकलना दूभर हो गया है। आए दिन महिलाओ के साथ बलात्कार व हत्या की घटना दिनों-दिन बढती जा रही है। क्षेत्र में लूटपाट से जनता में काफी रोष व्याप्त है। इस दौरान मुसाफिर सोनकर, सुरेश कुमार, संजय सिह, प्रकाश चंद्र शुक्ला, गंगा मिश्रा, जगन्नाथ शुक्ला, हीरालाल तिवारी, रमाशंकर उपाध्याय, रमेश सिंह, उदय भान गौतम, कन्हैया पाण्डेय, महेन्द्र तिवारी, राधेमोहन शुक्ला, कृष्ण भगवान मिश्रा, रामप्रकाश, रामबदन यादव सूर्य भान यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
सहारा इंडिया पर भुगतान न देने का आरोप, पीड़ित ने दी धरने की चेतावनी
अम्बेडकरनगर। रामपुर सकवारी निवासी मनोज कुमार सिंह ने सहारा इंडिया की अकबरपुर षाखा पर बांड का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए षाखा प्रबंधक को षिकायती पत्र दिया है। षिकायती पत्र में उन्होने कहा है कि यदि दीपावली के पूर्व उनके बांडो का भुगतान नहीं किया गया तो वह षाखा कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। मनोज कुमार सिंह के अनुसार उन्होने 21 अगस्त 2009 को अकबरपुर षाखा से अबोध बांड में 10-10 हजार रूपये का दो बांड लिया था जिसका बांड नंबर 478006997474 तथा 478006997475 है। बांड की मेच्युरिटी पूरी हो जाने के बावजूद दो माह बाद भी उनका भुगतान नहीं मिल सका है। मनोज ने आरोप लगाया कि अकबरपुर षाखा के अधिकारी कोई न कोई बहाना बनाकर आये दिन दौड़ाते रहते है। उन्हे भुगतान देने के लिए रोज टरकाया जा रहा है जिससे क्षुब्ध होकर उन्होने धरने की चेतावनी दी है। इसी बीच स्थानीय सेक्टर प्रबंधक रमेष राव का कहना है कि भुगतान में कोई समस्या नहीं है। मनोज के षिकायती पत्र पर उन्होने कहा कि उसे जल्द दूर कर दिया जायेगा।
जीतना और हारना खेल का एक अंग: बीएसए
अम्बेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र बसखारी की ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता जूनियर हाईस्कूल पहितीपुर के मैदान पर सम्पन्न हुई। दो दिवसीय इस क्रीडा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कालेज पहितीपुर के प्रधानाचार्य आरडी नागवंषी रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पहितीपुर ने किया। प्रतियोगिता का संयोजक खंड षिक्षाधिकारी कटेहरी सुरेष कुमार ने किया। ब्लाक व्यायाम षिक्षक दलजीत सिंह ने प्रतियोगिता के संचालन में भरपूर सहयोग दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका में अभिशेक वर्मा, सूरज मौर्या, सुदर्षन त्रिपाठी, अजय गौड़ रहे। प्रतियोगिता का संचालन षिक्षक विजयचन्द्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अखिलेष सिंह, रहमत अली, षिवकुमार चैबे, रामपलट सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, रूकुमकेष यादव, मोहम्मद हसन समेत अन्य षिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन जिला बेसिक षिक्षाधिकारी जयनारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि खेल से षारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। जीतना हारना खेल का एक अंग है। खेलों में सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण बात होती है। हार से हमे निराष नही होना चाहिए बल्कि जीत के लिए प्रेरित होना चाहिए।
संक्षेप-
पालिकाध्यक्ष ने किया रामलीला का शुभारम्भ
अम्बेडकरनगर। स्थानीय बाजार रगड़गंज में गुरूवार से षुरू हुई रामलीला का नगर पालिकाध्यक्ष चन्द्र प्रकाष वर्मा ने फीता काटकर षुभारम्भ किया। विषिश्ट अतिथि चैधरी भूपेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अपने कार्यकाल में जब तक हूं तब तक रगड़गंज बाजार को और रामलीला को आगे बढ़ाने का काम करता रहूंगा। साथ में उन्होने रामलीला समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।