जेंडर रेशियो में इतना बड़ा फर्क देख डीएम नाराज़
उमेश गुप्ता
बिल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय तहसील के सभागार में शुक्रवार को डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने मतदाताओं के जेण्डर रेशियो 1000 के अनुपात में 933 न पाकर को कड़ी नाराजगी जाहिर की, औऱ कहा कि अभी एक सप्ताह का समय है डोर टू डोर जाकर सभी बीएलओ इसे पूरा कर लें। लापरवाही कत्तई क्षम्य नही होगी।
डीएम खंगारौत ने कहा कि 18 से 19 वर्ष की बच्चियों के नाम बहु हो बेटी हर हाल में उनको नये मतदाता बनाया जाय। पुरुष में जिनकी मृत्यु हो चुकी है। चिन्हित कर उनके नाम काटे जांय। दिव्यांगों, सैनिकों को पता लगाकर चिन्हित कर उन्हें मतदान कराने की व्यवस्था देनी है। कहा कि इसकी प्रगति की समीक्षा रिपोर्ट लगातार सेक्टर आफिसर व सुपरवाइजर को देनी होगी।
इस बैठक में एसडीएम संत कुमार, तहसीलदार दूधनाथ राम गौतम, नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी, आरके निर्वाचन श्रीभगवान यादव सहित 10 सेक्टर आफिसर, 37 सुपरवाइजर व 372 बीएलओ उपस्थित रहे।