बलिया के इस आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे नहीं, गाय-भैंसें खाती हैं जम के पुष्टाहार
अन्जनी राय
बलिया : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के स्वाथ्य के लिए हर सुविधा दी जा रही हो। लेकिन बलिया जनपद के कटारिया गांव में बना प्राथमिक विद्यालय के समीप आंगनबाड़ी केंद्र आज काफी चर्चा का विषय बना हैं। बताते चलें कि सरकार द्वारा चलाया जाने वाला हौशला पोषण मिशन के तहत कार्यक्रम के बारे में जानकारी लेनी चाही तो आंगनबाड़ी केन्द्र तबेला में तब्दील हुआ नज़र आया।
जहां गाय किस तरह से आराम फरमा रही हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि कई वर्षो से यह तबेला चल रहा है। इस आंगनबाड़ी का जो किचन हैं इसमे पशुओं का चारा रखा हुआ हैं और बरामदे में ग्रामीण रात को सोते हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र पर हौसला पोषण मिशन पूरी तरह से फ्लॉफ़ दिख रहा हैं। इनके पास न तो बच्चे दिखे और न ही कोई गर्भवती महिला। जब आंगनबाड़ी कार्यकत्री ही और सहायिका नहीं आती तो उनके बच्चे और गर्भवती महिलाये कहां से दिखेंगीं। सरकार तो हर सुविधा दे रही हैं पर सवाल खड़ा होता की आखिर हौसला पोषण में देने वाले पौष्टिक आहार जाता कहां है।