कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की माँग के लिए उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी) = तहसील पलिया के ग्राम पंचायत बसंतापुर कलां में ग्राम वासियो ने कोटेदार जोगेश्वरी देवी के ऊपर राशन में कीमत से ज्यादा रूपये लेने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ तहसील पहुँच कर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा हैं।
ग्रामवासियों के बताने के अनुसार ग्रामपंचायत बंसतापुर कलां में एक सरकारी राशन की दुकान है जिस पर ग्रामवासियों को राशन कार्ड के माध्यम से राशन मिलता है और उस पर कोटदार जागेश्वरी है परंतु ग्रामवासियों का कहना है कि हमें कोटेदार राशन की उचित कीमत 99 रूपये है और कोटेदार उनसे 130 रूपये लेती हैं और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कोटेदार द्वारा धमकी दी जाती है कि तहसील में हमारी पकड़ है तुम लोग हमारा कुछ नही कर पाओगे ।इस कारण ग्रामवासियों ने तहसील पहुँच कर उपजिलाधिकारी शादाब असलम को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की माँग की है। ज्ञापन देने में साजिदा,लैकुन निशा,कैंसर जहाँ, रामआसरे, फिरोजा सहित बहुत सी पुरूष एवं महिलाये उपस्थिति रही।