फर्जी मुकदमे को हटवाने और नगर की पुलिस पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए भाकपा (माले) ने भेजा ज्ञापन
सूचना मिलने पर मौके पर तुरंत ही ऐस ओ ब्रजराज यादव और चौकी प्रभारी और कुछ सिपाहियों के साथ पहुँच गये और उन्होंने वहाँ पर खड़े लोगों के ऊपर चक्काजाम के तहत मुकदमा दर्ज किया था. परंतु भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के लोगों का कहना है कि पुलिस ने यह मुकदमा फर्जी दर्ज किया है वहाँ पर किसी ने भी कुछ नही किया था और साथ ही उन्होंने नगर पुलिस और थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि महिला को बजाये अस्पताल ले जाने के वहाँ खड़े लोगों को धमकी दी है कि तुम लोगों का रहना व नौकरी करना मुश्किल कर देंगे और इसी तर्ज पर जो वहाँ उपस्थित नहीं थे उन पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ।इस कारण भा0क0पा0माले के सचिव कमलेश राय ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है जिसमें उन्होंने मुकदमे को वापस लेने और नगर पुलिस पर मुकदमा दर्ज करवाने की माँग की है और ऐसा न होने पर पार्टी द्वारा आंदोलन करने की बात की है।