कमाल है मऊ जिला चिकित्सालय – दलालों पर करेगे सीएमएस साहेब कड़ी कार्यवाही, बस पत्रकार दलालों की सूची उनको उपलब्ध करवा दे.
अंजनी राय/ संजय ठाकुर
मऊ : बताया जाता है कि जिला अस्पताल में तीन एमडी फिजिशियन व एक चेस्ट फिजिशियन की जगह ख़ाली है। सैकड़ों मरीज निराश हो कर प्राइवेट नर्सिग होम के शरण में जाने को मजबूर हैं । मरीजो के परिजनों में आक्रोश ब्याप्त है। वही सूत्रों को आधार माने और मौके को देखे तो जिला अस्पताल महज दलालो का गाढी कमाई का हिस्सा बनता नजर आ रहा है
जो कुछ बचे खुचे चिकित्सक है भी यहाँ तो हर उन डाक्टर के चेम्बर मे लगभग तीन से चार दलाल हर समय मौजूद रहते है. सूत्रों के दावो के मुताबिक सीएमएस साहेब के खुद के चेंबर में भी दलाल मौजूद रहते है. जब पत्रकारों ने इस सम्बन्ध में सीएमएस से बात किया तो उनका जवाब अजीबो गरीब था. उन्होंने कहा आप लोग कृपया मुझको एक सूची उपलब्ध करवा दे दलालों की मैं कठोर कार्यवाही करूँगा.ये कहकर अन्य कोई उत्तर दिए साहेब चले गए.
अब सवाल यह उठता है कि पत्रकार अब अपना काम छोड़ कर सीएमएस साहेब की मुखबिरी करे और उनके लिए दलालों की सूची उपलब्ध करवाए. कमाल है सीएमएस साहेब. कहा किस काम पर लगा रहे है प्रभु पत्रकारों को. अगर पत्रकारों को मुखबिरी ही करनी होगी साहेब और खुद दलालों कि शुची देना होगा तो आपके लिए क्यों करेगे मुखबिर फिर सीधे स्वास्थ्य मंत्रालय की ही मुखबिरी करना शुरू कर देंगे साहेब. तो साहब हमारा काम है खबर लिखना न कि आपकी मुखबिरी करना जब आप पत्रकारों को अस्पताल के मौजूदा समय पर उपस्थित चिकित्सको की सूची नहीं प्रदान कर पाए तो आपको दलालों की सुची उपलब्ध होने पर क्या कर लेंगे साहेब. और साहेब एक प्रश्न और है आखिर चिकित्सको के चेंबर में दलालों को बैठने की अनुमति किसने दे डाली है. जय हो सीएमएस साहेब