बलिया के समाचार अंजनी राय के कलम से

डीएम ने दिया तीन  कोटेदारो पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश

बलिया :  जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले मुरली छपरा ब्लाक के दलन छपरा के तीन कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिये है। ये कोटेदार अक्टूबर का राशन वितरित नही किये थे।

दरअसल, दलन छपरा के प्रधान सहित कई ग्रामीणों ने कोटेदारों के खिलाफ सही तरीके से राशन वितरण नही करने की शिकायत की थी। इसकी जांच एक एआरओ व तीन इन्स्पेक्टरों की टीम बनाकर कराई गई तो शिकायत सही मिली। वहां के कोटेदार अक्टूबर का खाद्यान्न जनता के बीच न बांटकर कालाबाजारी कर दिये थे। इस पर सख्ती बरतते हुए जिलाधिकारी ने कोटेदार सच्चिदानन्द मिश्रा, शम्भू नाथ पाण्डेय व हृदयानन्द राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश डीएसओ को दिया है।

राशन वितरण में गड़बड़ी हो तो करें शिकायत : जिलाधिकारी गड़बड़ी पर कोटेदार सहित पर्यवेक्षक पर भी होगी कार्यवाई

बलिया : जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने राशन वितरण व्यवस्था पर विषेश ध्यान दिया है। लापरवाही पर कोटेदारों के साथ लगाये गये पर्यवेक्षणीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय राशन कार्डों पर प्रति माह 20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल क्रमशः 02 रूपया व 03 रूपया की दर से दिया जाना है। चीनी 02 किग्रा प्रति कार्ड दी जाती है। पात्र गृहस्थी राशन कार्डों पर प्रति यूनिट 03 किग्रा गेहूं एवं 02 किग्रा चावल एवं 836 ग्राम चीनी प्रति राशन कार्ड दिया जाना है। इसके लिए प्रति माह पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को लगाया जाता है। यदि कोटेदार सही वितरण नही करता है तो जिला पूर्ति कार्यालय के फोन नम्बर – 05498221904 पर शिकायत करें। शिकायत सही मिलने पर दुकान निलम्बित या निरस्त कर दी जाएगी। पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को भी सचेत किया कि अगर निर्धारित तिथियों पर वे दुकान पर उपस्थित नही होते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी।

फूलन सेना ने फूंका काबीना मंत्री रामगोविन्द चौधरी का पूतला रेवती कांड के विरूद्ध में 25 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में करेंगे धरना/प्रदर्शन

बलिया : फूलनसेना जिला कमेटी की बैठक टाउन हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में  आगामी 25 अक्टूबर को जिला मुख्यालय  पर विशाल  धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई जिसे सफल बनाने हेतु कोर कमेटी का गठन किया गया एवं जनपद की सभी विधान सभाओं में टीम गठित कर अधिक से अधिक लोगो को कार्यक्रम में भाग लेने  हेतु  पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।।   बैठक को सम्बोधित करते हुए फूलन सेना के जिलाध्यक्ष गंगा सागर निशाद ने कहा कि रेवती में दशहरा मूर्ति विसर्जन के समय चली गोली बारी मे  अभी दो नौजवान ट्रामा सेन्टर वाराणसी में जीवन मौत से जूझ रहे है। पुलिस एफआईआई दर्ज नहीं कर रही है । एफआईआर दज करने की पटल पर थानाध्यक्ष रेवती ने साहनी विरेन्द्र  निशाद पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें गिरफ्तारी हेतु दबिस दी जा रही है। फूलन सेना विभिन्न मांगो को लेकर तथा साहनी विरेन्द्र निशाद के ऊपर लगाये गये फर्जी मुदकमें को वापस करने व गोली मारने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने आदि मांगो को लेकर विगत दिवस जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना देकर कार्यवाही की मांग कर चुकी है एवं कार्यवाही न होने पर 25 अक्टूबर को विशाल आन्दोलन की चेतावनी भी दी गई है फिर भी  प्रशासन कान में  तेल डालकर सोया हुआ है। उन्होने कहा कि मंत्री रामगोविन्द चौधरी के लोगों ने गोली चलाई और गोली चलाने वालों को बचाने के लिए मंत्री जी-जान से लगे हुए है। यही कारण है कि गोली चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा नहीं लिया जा रहा है  और मंत्री के ही दबाव में पैरवी के कारण साहनी विरेन्द्र निशाद के ऊपर दर्जी मुकदमा  किया गया है जिससे जनमानस में काफी आक्रोश है। मंत्री जी की इस कारगुजारी के विरोध में फूलनसेना के कार्यकर्ताओं ने मंत्री रामगोविन्द चौधरी का पुतला फूंका एवं शासन प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुये मंत्री रामगोविन्द चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की गई तथ यह चेतावनी दी गई की यदि राजनैतिक प्रतिशोध में फूलन सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहनी विरेन्द्र निशाद के विरूद्ध दर्ज मुकदमा वापस नहीं किया गया तो फूलन सेना बलिया जिले से सपा का  सफाया कर देगी।  बैठक की अध्यक्षता सुदर्शन निशाद एवं संचालन रामशंकर राय ने किया।

आधुनिक कृषि से उत्पादकता बढ़ायें किसान जिलाधिकारी

बलिया : जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की जरूरत पर बल दिया। कहा इससे उत्पादकता बढ़ेगी, किसानों का आर्थिक विकास होगा और हमारा देश समृद्ध होगा। बुधवार को टाउन हाल में आयोजित दो दिवसीय कृशक गोष्ठी के पहले दिन जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि कृषि से हम लाभ तभी अर्जित कर सकते हैं जब प्रति हेक्टेयर हम अपनी उत्पादकता बढ़ायेंगे। इसके लिए जरूरी है कि संतुलित रूप से खाद व आधुनिक बीजों का प्रयोग करें। गोष्ठी का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि ज्यादा उर्वरक पर ध्यान न देकर जैविक खेती पर विषेश ध्यान दें, ताकि मिट्टी की उर्वरकता बनी रहे। स्थानीय स्तर पर भी खेती के साथ औद्योनिक खेती पर जोर दिया जा रहा है। फल, सब्जी की खेती करने से किसानों की अच्छी आमदनी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि को परती कभी न छोड़ें। कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी रखें और उसका लाभ लें। संचार माध्यम का भी प्रयोग से खेती व किसानी की अच्छी जानकारी ली जा सकती है। किसान सेवा केंद्र, किसान संवाद व किसानों से सम्बन्धित जो भी टीवी या रेडियो कार्यक्रम आए, उसे देखें।
 जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि जितना हो सके, किसानों के सम्पर्क में रहें। जिले के अतिरिक्त ब्लाक स्तर पर भी गोष्ठी आयोजित हो। उप निदेशक कृषि ने बताया कि अब तक बलिया में 01 लाख 36 हजार 02 सौ किसानों ने ऑनलाईन पंजीयन कराया है। उन्होंने फसल बीमा योजना का लाभ लेने को प्रेरित किया। इस अवसर पर उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार ने फल व सब्जियों के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को उपलब्ध करायी। संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने किया।

नरहीं काण्ड की होगी मजिस्ट्रियल जांच

बलिया : 12 अगस्त, 2016 को थाना नरही पर मा0 विधायक श्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान घटित घटना में मृत व्यक्ति स्व0 विनोद राय, निवासी नरही की मृत्यु तथा दिनांक 13 अगस्त, 2016 को मृत्यु की पोस्टमार्टम जांच व उसके अन्तिम संस्कार तक की घटना की मजिस्ट्रियल जांच मुख्य राजस्व अधिकारी श्री बीराम द्वारा की जा रही है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा है कि यदि किसी को भी इस घटना के विषय में कुछ कहना है तो वे मुख्य राजस्व अधिकारी के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय/न्यायालय में दिनांक 31 अक्टूबर तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना अभिलिखित कथन प्राप्त करा सकते।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *