बडो की लापरवाही मासूम की मौत का बनी सबब
समीर मिश्रा.
कानपुर. कभी कभी छोटी छोटी लापरवाही और नादानी की वजह से ऐसे नुक्सान हो जाते हैं जिनकी भरपाई नही की जा सकती है। कानपुर में एक घर के लोंगों की लापरवाही की वजह से एक मासूम को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी । मामला कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र के सुजातगंज का है
जहाँ एक घर में कूलर में पेंट का काम किया जारहा था , जिसकी साफ़ सफाई के लिए केरोसिन आयल में कीटनाशक दवा का मिश्रण करके सफाई की जारही थी तभी शौकत का 06 साल का मासूम बेटा खेलते हुए उधर आगया , इसी बीच कारीगर किसी कार्यवश कही थोड़ी देर के लिए चला गया , तभी अल्तमश ने तेल वाली शीशी को न जाने क्या समझ जरं पीलिया । जब तक कोई देखता कुछ समझ पाता अल्तमश खांसने लगा अल्तमश को फ़ौरन एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान अल्तमश की मौत होगई। अब परिवार के लोग अपनी लापरवाही पर विलाप कर रहे हैं।