सुल्तानपुर:-सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी ने दी आवास की सौगात

प्रमोद कुमार दुबे के संग हरिशंकर सोनी

सुल्तानपुर के लोगो ने गांधी परिवार को चुना, कुछ अच्छा होने की आश लगाई,और उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे सांसद ये बात आज लोगो के  सामने आ गयी,आज लम्भुआ विधानसभा के दो ब्लाकों एवं जयसिंहपुर और सुल्तानपुर विधानसभा के एक-एक ब्लाकों में सुल्तानपुर सांसद वरुण गाँधी ने अपनी तनख्वाह के पैसे से निर्मित 28 आशियानो की चाभियां गरीबों को अपने हाथों से दी. अभी तक देश और प्रदेश में किसी सांसद द्वारा की गई ये पहली अलख है और इस पर खाट सभा कर गरीबी दूर करने का दावा कर रहे अमेठी सांसद राहुल गाँधी सोचने के लिए मजबूर होगें. इसलिए कि राहुल एक दशक से ज़्यादा समय से अमेठी के सांसद हैं और उसके बाद भी उनके इलाके के गरीब छत को तरस रहे हैं. इस मामले में  भाजपा के ज़िला मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद वरूण गाँधी ने अपनी तनख्वाह से निर्मित हुए मकानों की खासियत क्या है? वरुण गांधी के तनख्वाह से बने 28 मकानों की कुल लागत प्रति मकान सवा से डेढ़ लाख आंकी गई है. इन मकानों की खास बात ये के इनको चमकाने के लिए जिस रंग का इस्तेमाल हुआ उसमें भगवा रंग का ख़ास ख़याल रखा गया. मकानों को मूलभूत सुविधाओं से लैस करते हुए उसमें वायरिंग और पानी की सुविधा दी गई है. अब तक झोपड़ पट्टी में रहने वाले गरीब को पक्की फ़र्श और पक्की छत नसीब होगी. यहां भदैया ब्लाक में 7, लम्भुआ ब्लाक 4 और प्रतापपुर कमैंचा ब्लाक में 6 गरीब परिवारों के सर पर अब छत देखने को मिली हैं. इसके अलावा विधानसभा जयसिंहपुर के मोतिगरपुर ब्लाक के खरगपुर के जिन 5 गरीब परिवारों को सांसद अपने वेतन से छत दे रहे हैं वो सभी परिवार एस0सी0 जाति में आते हैं. वहीं वरूण गाँधी सुल्तानपुर विधानसभा के धनपतगंज ब्लाक के  बहादुर पुर में भी 6 परिवारों को अपने द्वारा आयोजित इस योजना से जोड़ रहे हैं.
चौंकाने वाली बात ये है की सांसद वरुण गांधी ने इस योजना में जात-पात से उठकर कार्य किया है, जिसका प्रमाण लम्भुआ विधानसभा के ब्लाक भदैया का बेला मोहन गांव है. सबसे ज़्यादा दिए जा रहे आशियानो वाले इस ग्राम में 4 मुस्लिम जाति के गरीब परिवार शामिल हैं. सांसद वरुण गांधी आगे भी इस क्रम को बरकारार रखने के लिए 5 हज़ार ऐसे आशियानो को निर्मित कराने का टार्गेट लेकर चल रहे हैं.जिससे अधिक से अधिक लोगो को आशियाने मिल सके।

जयसिंहपुर, सुल्तानपुर:- शाहपुरलपटा में बीजेपी सांसद एंव भोजपुरी गायक मनोज तिवारी मृदुल के आने से लोगो में एक लहर सी दौड़ पड़ी।कार्यकर्ताओ में एक अजीब सा उत्साह देखने को मिला, और मनोज तिवारी के गानों की धुन पर सभी लोग थिरकने को विवश हो गए और भरपूर आनंद उठाया।श्री तिवारी ने कहा की हम बहुत ही जल्द जयसिंहपुर में बच्चों को खेलने के लिए एक स्टेडियम का निर्माण करवाएंगे इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह”छंगू”,प्रीति प्रकाश, श्रवण मिश्र,पवन पांडेय के साथ कई बीजेपी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *