वयस्क हो चुकी बालिकाओं को हर हाल में मिले मताधिकार, घर घर जाकर बीएलओ करें सर्वे

संजय ठाकुर/अन्जनी राय
मऊ : मंडलायुक्त आजमगढ़ मंडल नीलम अहलावत ने हर हाल में वयस्क हो चुकी बालिकाओं का नाम मतदाता सूची में अंकित करने का निर्देश दिया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण पश्चात उन्होंने ग्रामीण महिलाओं की समस्या सुना।
घोसी तहसील क्षेत्र के अंबेडकर बाल विद्या मंदिर सरहरा जमीन सरहरा (बलुवा पोखरा) एवं परदहां ब्लाक अंतर्गत ख्वाजाजहांपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का अवलोकन करते हुए मंडलायुक्त ने यह निर्देश दिया । उन्होंने उपजिलाधिकारी को इंटर कालेज एवं महाविद्यालयों में शिविर लगाकर 18 वर्ष की अर्हता आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में अंकित करने को कहा। स्पष्ट निर्देश दिया कि इससे इतर बीएलओ घर-घर सर्वे कर महिलाओं का नाम सूची में दर्ज करें। दरअसल यहां पर एक हजार पुरूष पर मात्र 806 महिलाओं का नाम सूची में अंकित मिला। कहा कि यह संख्या 827 होनी चाहिए। आयुक्त ने सरहरा के बीएलओ सहायक अध्यापक बुधिराम एवं पर्यवेक्षक अनिल कुमार (एबीआरसी)से प्राप्त प्रपत्र संख्या 6, 7 एवं आठ की संख्या, जमा किए गए प्रपत्रों की संख्या एवं अवशेष के बाबत विस्तृत पूछताछ किया। कहा कि 22 एवं 13 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग के अनुसार आयोजित विशेष शिविर में हर हाल में उपस्थित रहें एवं मतदाता सूची को त्रुटि रहित रूप दें। यहां पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं से समस्याएं पूछा। प्रधान प्रतिनिधि रामविलास चौहान को राच्यवित्त से गांव के वंचित घरों को संपर्क मार्ग निर्मित कर जोड़े जाने को कहा। कुछ महिलाओं द्वारा आवास एवं अन्य समस्याएं उठाए जाने पर मंडलायुक्त श्रीमती अहलावत ने स्पष्ट कहा कि एक व्यक्ति को शासन की एक ही योजना का लाभ दिया जाए। एडीएम शिव कुमार शर्मा, एसडीएम एसडी सिंह, तहसीलदार सूर्यभान गिरी, बीईओ अनिल कुमार मिश्र, एडीओ विनोद सिंह, एडीओ पंचायत ज्ञान प्रकाश पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी विजय बहादुर सिंह, राजस्व निरीक्षक परशुराम यादव एवं लेखपाल रघुनाथ सहित तमाम कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *