भाजपा को रोकने के लिये हुआ विपक्ष का महागठबंधन-सतीश महाना
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद:लोक सभा चुनाव करीब आते ही भाजपा ताबड़तोड़ चुनावी रैली और कार्यकर्ता सम्मेलन करके सूबे मे अपनी सियासी पकड़ को और मजबूत करने मे जुट गयी है । भाजपा नेता इस तरह की जनसभा के माध्यम से जनता तक अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहते है।इस चुनाव मे राममंदिर सहित कई आध्यात्मिक मुद्दो को भूलकर राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी भाजपा सरकार विपक्षी पार्टी पर बेमेल गठबंधन की बात कह रही है ।
फर्रुखाबाद स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपा की विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया |सभा में कार्यकर्ताओ के जोश भरने के लिये आये मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि देश में भाजपा की भ्रष्टचार विरोधी नीतियों के घबराए हुए कुछ विपक्षी दल के नेता आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिये बेमेल गठबंधन करने से भी परहेज नहीं कर रहे है। आज के दौर में एक मोदी जी को रोकने के लिए सारे दल एक मंच पर आ रहे हैं और वह दल भी आपस में आपस में हाथ मिला रहे जो कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे । और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया करते थे । कुछ भ्रष्ट नेताओं को डर सता रहा है कि अगर भाजपा सरकार पुनः सत्ता में आयी तो उनका जेल जाना तय है।
राम मंदिर जैसे मुख्य मुद्दे को भूलकर इस बार राष्ट्रवादी मुद्दे पर उतरी भाजपा सरकार के नेता अब विपक्षी दलों पर जनता को भ्रमित करने की आशंका जता रहे है। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत,सांसद मुकेश राजपूत,विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर,मेजर सुनील दत्त,अमर सिंह खटिक,सुशील शाक्य,लोकसभा प्रभारी बनवारी लाल दोहरे,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन शैलेन्द्र सिंह राठौर ने संचालन किया, प्रांशु दत्त द्विवेदी,,विमल कटियार,ममता सक्सेना,विजय गुप्ता,शिवांग रस्तोगी आदि रहे|