गोष्ठी कर दिया ग्रामीणों को जल संरक्षण की जानकारी
अंकित तिवारी
स्योहरा(बिजनोर). विश्व जल दिवस के अवसर आज डब्लू॰डब्लू॰एफ॰ इंडिया द्वारा ग्राम खानपुर ब्लॉक स्योहरा ज़िला बिजनोर मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे नदी वं जल संरक्षण पर चर्चा की गयी।
डब्लू॰डब्लू॰एफ॰ इंडिया के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डा॰ आलम ने जल संरक्षण के उपाए बताए और जल संरक्षण कयू महत्वपूर्ण है इसपर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि पृथ्वी पर उपस्थित कुल जल का एक प्रतिशत से भी कम जल इस्तेमाल करने योग्य है और वो भी धीरे धीरे प्रदूषित होता जा रहा है अत: जल संराक्षण आज के समय मे एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनता जा रहा है।
राजेश बाजपई ने बताया कि गन्ने कि खेती मे उन्नत कृषि प्रणाली अपनाकर बचे हुये पनि के द्वारा करुला नदी मे पानी के बहाव को बड़ाया जा सकता है। गोष्ठी मे गाँव के अनेकों किसानो ने भाग लिया और न सिर्फ जल संरक्षण के बारे मे सीखा बल्कि जल मे प्रदूषण के कैसे मापा जाता है ये भी जानकारी प्राप्त की। गोष्ठी मे अभय वीर, रामचंदर तथा अनार सिंह उपस्थित रहे।