गैंगस्टर एक्ट में फरार गोवंश तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंजनी राय
बलिया:– पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल निर्देशन में टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश पर दिनांक 27 मार्च 2019 को गोवंश के तस्करों के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट का कार्यवाही से संबंधित एक नफर पुर्व से वांछित अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र लाल धारी निवासी मरू खापुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया, तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद 12 बोर का तमंचा नाजायज तथा दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है, हम लोग मिलकर के आजमगढ़, मऊ और बलिया से गोवंश को खरीद कर बिहार के रास्ते होते हुए पंडुवा पश्चिम बंगाल ले जाते हैं जहॉ वध हेतु वधशालाओं में बेच देते हैं और इसमें हम लोगों को काफी अच्छी आमदनी हो जाती है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों ने गोवंश की तस्करी करके अर्जित धन से 2 अदद पिकअप गाड़ी खरीद लिया है जिसका उपयोग गोवंश को ढोकर बिहार ले जाने में करते हैं। इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, विवेचना प्रचलित है।
विवेक कुमार का आपराधिक इतिहास-
1- मुकदमा अपराध संख्या 10/2019 धारा 3/ 5ए/ 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम
2- मुकदमा अपराध संख्या 103/2019 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986
3- मुकदमा अपराध संख्या 107/ 2019 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम।