अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश महासंघ की दो प्रमुख मांगो प्रारम्भिक गे्रड-पे चार हजार आठ सौ एवं प्रोन्नति वेतनमान सात, 14 एवं 20 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नति पद का वेतनमान प्रदान करने की सहमति बन जाने के बावजूद शासन द्वारा शासनादेश जारी न करके वादा खिलाफी के विरूद्ध डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा विवश होकर स्थगित आन्दोलन को पुनः आरम्भ करने का निर्णय लिया गया।
जिसके क्रम में सोमवार को क्रमिक हड़ताल के 21वां दिन भी समस्त घटक संघो के जूनियर इंजीनियर के प्रांगण में एकत्रित होकर हड़ताल को सकुशल व सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। इस हड़ताल सभा की अध्यक्षता इंजीनियर सीताराम जायसवाल द्वारा की गयी। जिसका संचालन जनपद सचिव महासंघ इंजीनियर हरिकृष्णा द्वारा किया गया। इस हड़ताल सभा मंे समस्त घटक संघो के जनपद अध्यक्ष/सचिव पदाधिकारियांे द्वारा शासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी एवं अपना मन्तव्य/वक्तव्य व्यक्त किया गया। इस हड़ताल कार्यक्रम में समस्त घटक संघो के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष इंजीनियर पीके राय, इंजीनियर मनोराम वर्मा, इंजीनियर रवि प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा सभा को संबोधित किया गया। समस्त निर्माण विभागांे के निर्माण कार्य व विकास अवरूद्ध होकर प्रभावित हो गया है। जनपद अध्यक्ष उत्तर-प्रदेश डिप्लोमा महासंघ इंजीनियर कृपाशंकर द्वारा अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया कि ये संघर्ष व हड़ताल अनवरत जारी रहेगी, जब तक शासन द्वारा शासनादेश जारी नहीं किया जाता। अध्यक्ष द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गयी।
किसानो को उनका हक व युवाओ को रोजगार देगी कांग्रेस, राहुल गांधी संदेश यात्रा कर रही गांव-गांव भ्रमण
अम्बेडकरनगर। 2017 में सत्ता में आते ही कांग्रेस किसानों को उनका हक कर्ज माफी देकर करेगी तथा युवाओं को रोजगार देगी। उत्तर-प्रदेश के पूर्व मंत्री राजबहादुर जोन प्रभारी राहुल गांधी संदेश यात्रा में जुटे किसानों और नौजवानों से मुखातिब थे। उन्होने कहा कि यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 तक करोड़ो रोजगार सृजित किये, सपा-बसपा ने घूसखोरी भ्रष्टाचार किया, भाजपा ने व्यापक घोटाला किया तथा 2014 में आयी भाजपा ने नौकरियों के रास्ते बंद किये, अब जनता की बारी है वह इन सभी को बाहर कर कांग्रेस को सत्ता में लाये।
राहुल गांधी संदेश यात्रा को तीसरे दिन जोन प्रभारी पूर्व मंत्री राजबहादुर मंडल प्रभारी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह जिला प्रभारी अशोक सिंह के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तर-प्रदेश कांग्रेस सदस्य रमेश मिश्र प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीस खां, दुर्गा प्रसाद पांडेय, बद्रीनारायण शुक्ला साथ लेकर रवाना हुए। यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाओं का संचालन जयप्रकाश तिवारी ने किया। आयोजन बाबूलाल वर्मा, सोमनाथ कन्नौजिया, चिंताहरण पांडेय, सेवाराम वर्मा, इंदल भारती, नंद कुमार गुप्ता, जिला सचिव अरविंद तिवारी, पवन तिवारी, मोहम्मद रईस खां तथा बलराम गुप्ता ने किया। मंडल प्रभारी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जुझारू नेतृत्व में देवरिया से दिल्ली किसान महायात्रा निकाली जिसके तहत हर गांव घर मंे किसान मांग पत्र भरा गया। कांगे्रस ने हमेशा जनसेवा ही सच्ची राजनीति की तरजीह दी। जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि विगत 27 सालो मंे सपा-बसपा भाजपा ने गाजीपुर से गाजियाबाद तक एक भी उद्योग नहीं लगाये। कांग्रेस ने जो उद्योग लगाये उन्हे नीलाम किया, भ्रष्टाचार माफियागिरी को बढावा दिया अब जनता इन्हे करारा जवाब दे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी ने राहुल गांधी संदेश यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनहित में संघर्ष किया। प्रमुख रूप से प्रभावती पांडेय, रमाशंकर तिवारी, सुदामा तिवारी, प्रमोद, पल्टूराम रहे। यात्रा महापारा रूदऊपुर, सेनपुर, रायगंज, रनीवां, बाला पैकौली, बसोहरी, सुमेरपुर, मिझौड़ा, सबना, श्रवणक्षेत्र की समस्त न्याय पंचायतो से होती पहितीपुर में मीटिंग के बाद रात्रि विश्राम हेतु रूकी।
रगड़गंज की रामलीला गुरूवार से
अम्बेडकरनगर। आपसी भाईचारे व सद्भाव का प्रतीक बनी रगड़गंज की रामलीला गुरूवार से शुरू हो रही है। वर्ष 2000 से अनवरत चल रही रगड़गंज की रामलीला का प्रारम्भ रामशब्द वर्मा ने किया। वह इस रामलीला को अनवरत जारी रखने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। जैसे-जैसे समय बीतता गया, रामलीला ने भी अपना स्वरूप बदला है। रामलीला में हिन्दू कलाकारो के साथ अन्य कलाकार रामायण के अंगद, भरत, जामवंत व अन्य पात्रों का जीवंत किरदार निभाकर गंगा जमुनी तहजीब को एक नया आयाम देने का काम कर रहे है। रामलीला को सफल बनाने में गिरीश चन्द्र वर्मा, अरविन्द वर्मा, रामकपिल वर्मा, विजय बहादुर वर्मा, बाबूराम वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, बाबूराम चैरसिया, बब्बू सिंह, ज्वाला पांडेय, राजन पांडेय, मोनू सोनकर, सोनू सोनकर व अन्य भी तैयारी में लगे है।
अंजुमन अकबरिया के सचिव बने रेहान जैदी, गालिब अब्बास बनाये गये सदर
अम्बेडकरनगर। सम्मन्न हुई अंजुमन अकबरिया की वार्षिक बैठक सर्वसम्मति से रेहान जैदी अंजुमन सचिव गालिब अब्बास सदर पुनः बनाए गए। देर रात अंजुमन अकबरिया रजिस्टर्ड की वार्षिक बैठक बडा इमामबाडा मीरानपुर अकबरपुर मे आली जनाब मौलाना सै. मोहम्मद अब्बास साहब की अध्यक्षता वा आरिफ अनवर साहब के संचालन मे सम्मन्न हुई।
बैठक की शुरुआत करते हुए अंजुमन सचिव रेहान जैदी ने अंजुमन की वार्षिक आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि अंजुमन की कुल वार्षिक आय ३,२००९६ हुई वा अंजुमन का कुल वार्षिक खर्च ३,१६१८४ हुआ। बैठक मे अंजुमन के सम्मस्त सदस्यो ने सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को बहाल करते हुए गालिब अब्बास को सदर वा रेहान जैदी को सिक्रेट्ररी निम्न कमेटी बहाल हुई। संरक्षक-मोहम्मद अस्करी नकवी,,सै0 सज्जाद हुसैन, रिजवी हाजी शब्बीर हुसैन, उपाध्यक्ष-कमर अकबरपुरी व मेंहदी रजा, सहायक सचिव-रजा अनवर व कल्बे आबिद, कोषाअध्यक्ष-हसन अब्बास उर्फ अरबी, प्रचार मंत्री-सरताज अली उर्फ राजा, आडिटर-मोअर्रिफ रजा व दस्ता, सिक्रेटरी-दानिश अली बनाए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर गालिब अब्बास ने अंजुमन के सभी सदस्यो से अंजुमन के होने वाले कार्यकर्मो मे बढचढ कर हिस्सा लेना लेने के अपील की वा सचिव रेहान जैदी ने मोहर्रम के जुलूसो को सकुशल सम्मन्न होने पर जिला प्रशासन (जिला अधिकारी महोदय पुलिक अधिक्षक महोदय, अपर पुलिस अधिक्षक, नगर पालिका अकबरपुर एवं विशेषतौर पर सिओ सिटी अकबरपुर वा कस्बा चैकी इंचार्ज का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक मे रुप से परवेज खान, इम्तियाज हुसैन, वकार हुसैन, मोहम्मद हैदर, जैबी, गुफरान, जुल्फेकार, अली, इफ्तेखार हुसैन, अज्मी, रेहान अब्बास, संजय, महताब, आशू, बडे मियां आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
मजदूरो की मौत पर बसपा नेताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
आलापुर, अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जमीन अहिरौली गांव में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत टेन्ट उतारने के दौरान विद्दुत की चपेट मे आने से हुई दो मजदूरों की मौत के मामले मे पुलिस नें तीन लोगों के विरूद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह के मुताबिक मामला पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि रविवार को राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जमीन अहिरौली गांव के अम्बेडकर पार्क मे बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित था। सम्मेलन के उपरांत मजदूर टेंट उतार रहे थे कि ऊपर से गुजर रहे विद्दुत तार की चपेट मे आने से गढ़वल गांव के पंडित पूरा निवासी वीरेंद्र (28) पुत्र रामवृक्ष गौड़ व संजय (32) पुत्र रामदौर की मौत हो गई। दो मजदूरों की मौतसे कोहराम मच गया। दोनो मजदूरों को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र निषाद नें अपने वाहन से जहांगीरगंज सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस नें रात में ही मृतक वीरेंद्र गौड़ के पिता रामबृक्ष गौड़ की तहरीर प्रधान जिलाजीत सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र निषाद के विरुद्ध गाली गलौज देने व गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शोक व्यक्त करने वालो का लगा तांता
आलापुर। दोनों मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता तो लगा लेकिन अभी तक किसी राजनीति दल के नेताओं की ओर से आर्थिक सहायता नहीं मिल सकी है। घटना के तुरंत बाद सत्तापक्ष के लोग तो पहुंचे लेकिन सहायता के नाम पर फूटी कौड़ी भी नही दिया। उधर बसपा के कई वरिष्ठ नेता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे लेकिन आर्थिक सहयोग नहीं किया जा सका था। पीड़ित परिजनों पर दोनों मजदूर युवकों की मौत से दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी है। ऐसे में पीड़ित परिजन लोगों से आर्थिक सहयोग की उम्मीद लगाए हैं।
श्रीराम के चरित्र से मिलती है अच्छी सीख
आलापुर, अम्बेडकरनगर। भगवान श्रीराम के चरित्र से अच्छे कार्यो की सीख तो मिलती ही है साथ ही धर्म के रास्ते पर चलने की प्रेरणा भी। भगवान श्रीराम नें गुरू और पिता की आज्ञापालन का जो आदर्श स्थापित किया है वह समाज के लिए सदैव पथ प्रदर्शक का कार्य करेगा। उक्त बातें वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व जिपस बलिराम नें श्रीरामलीला समिति माडरमऊ का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने श्रीराम के जीवन का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजक विक्रमजीत मौर्या, श्यामदेव एवं लालचंद ने मुख्य अतिथि बलिराम का माला पहनाकर स्वागत किया। उक्त मौके पर रामस्वरूप मौर्या, गजेन्द्र यादव, रामउजागिर, घनश्याम, ब्रजभान, रामअचल, संजय यादव, शुभम्, विशाल, अवधेश, दिनेश, आद्दा प्रसाद समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
सफाई कर्मियो ने मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांग पत्र, कलेक्टेªट पर दिया धरना
अम्बेडकरनगर। सोमवार को उत्तर-प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामसकल वर्मा एवं जिला महामंत्री सोमनाथ के संचालन में कलेक्टेªट परिसर पर धरना के माध्यम से 10 सूत्रीय मांगो का मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया।
धरने में सभी ब्लाक अध्यक्ष/महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा, शिवकुमार मौर्या, संजय राजभर, अच्छेलाल, मनीष यादव, कन्हैयालाल, सूर्यभान यादव, सम्हारू राम, अजय वर्मा, लालता प्रसाद, अमरबहादुर, अब्दुल वासे, पीएन सक्सेना, रामजीत, निजामुद्दीन, संतोष सिंह आदि सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन मंे मांग की गयी है कि निदेशक पंचायती राज द्वारा छः फरवरी 2014 को भेजा गया प्रस्ताव, जिसमें ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति जैसे-न्याय पंचायत स्तर पर सफाई नायक, दूसरी पदोन्नति विकास खंड स्तर पर सफाई पर्यवेक्षक एवं तीसरी पदोन्नति सफाई निरीक्षक के रूप में की जाये जिससे कक्षा-पांच व उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले कर्मचारियों को अवसर प्राप्त हो सके। जो प्रस्ताव शासन मंे विचाराधीन है उक्त पदोन्नति हेतु शीघ्र शासनादेश जारी करवाया जाये। ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों का अंतर जनपदीय स्थानान्तरण निदेशक पंचायती राज विभाग द्वारा भेजा गया प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है। उसका शासनादेश शीघ्र जारी किया जाये। ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों का वेतन मद अनुदान-83 व अनुदान-14 को समाप्त करते हुए वेतन मद एक किया जाये। ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों का वेतन मांग पत्र/पे-रोल व्यवस्था को समाप्त करते हुए अन्य सरकारी कर्मचारी की भांति मासिक बिल के आधार पर वेतन भुगतान की संस्तुति की जाये। ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सेवा नियमावली का लाभ देते हुए ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों को 1900 गे्रड-पे दिया जाये। ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों में से उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले कर्मचारियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर सफाई कर्मचारियों में से ही रिक्त पदो पर प्रभारी के पद पर नियुक्त किया जाये।
ब्राह्मणो ने किया समाज का नेतृत्व: पाठक, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की एक विशाल सभा पाठक बंधु आश्रम तमसा मार्ग अकबरपुर में सम्पन्न हुई। सभी की अध्यक्षता ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी व संचालन बागीश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 रमेश चन्द्र पाठक प्राचार्य टीएन डिग्री कालेज टाण्डा के द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा0 रमेश चन्द्र पाठक ने कहा कि ब्राम्हण ने हमेशा समाज का नेतृत्व करने का कार्य किया है। समय-समय पर समाज को नई दिशा दिखाया है। वर्तमान समय में वक्त आ गया है कि समाज के बुद्धिजीवियों को आगे आकर रणनीति तैयार करके समाज को रास्ता दिखाये। उन्होने समाज एक जुट होने का आहवान किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में ब्राम्हण समाज जगह-जगह राजनैतिक विद्वेष का शिकार हो रहा है। ऐसे में ब्राम्हण समाज को एक सधी हुई राजनीतिक चाल चल कर समाज के प्रति दूषित मानसिकता रखने वाले लोगो को सबक सिखाने का काम करना होगा। अगर संवर्ग रक्षा आयोग का गठन 13 नवम्बर तक नहीं किया गया तो ब्राम्हण महासभा 14 नवम्बर से प्रत्येक जिले में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसमें ब्राम्हण महासभा अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। सभा को जिला संरक्षक रामलला दूवे, दुर्गा प्रसाद पांडेय, मनोज दूवे, श्रवण कुमार त्रिपाठी, सुरेन्द्र उपाध्याय, शिव नारायण शुक्ल, हरिश्चन्द्र पाठक, भूपेश तिवारी, अखंड ज्योति पांडेय, ज्ञानेन्द्र पाठक, विजय नारायण तिवारी, कपिलदेव तिवारी, राज नारायण पांडेय, प्रदीप दूवे, राघवेन्द्र पाठक, राजू पांडेय, वेदमणि त्रिपाठी, अमरीश मिश्रा आदि ने संबोधित किया।
गोविंद साहब मेला व्यवस्था को लेकर हुई बैठक, डीएम ने दिये व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश
अम्बेडकरनगर। आगामी आठ व नौ दिसम्बर से आयोजित होने वाले बाबा गोविंद साहब मेला की व्यवस्था संबंधी एक बैठक जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मंे कलेक्टेªट सभाकक्ष में की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को मेले से संबंधित उक्त व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दार्शनिक मेला है जो लगभग एक माह तक अनवरत चलती है। इसकी व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने पंचायत राज अधिकारी को साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था हेतु जल निगम व नगर पालिका, विद्युत व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दायित्व सौंपी गयी। इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी को दो एम्बुलेन्स सहित, मेडिसिन की व्यवस्था, अग्निशमन को फायर ब्रिगेड की दो व्यवस्था, अपर पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स, तेल हेतु जिलापूर्ति अधिकारी व मीडिया कैम्प की व्यवस्था हेतु सूचना विभाग को निर्देशित किया। उन्होने समस्त नामित अधिकारियों को पूर्व में जाकर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय, जिला विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मोहिबुल्लाह, उप जिलाधिकारी आलापुर, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सहित अध्यक्ष गोविंद साहब मेला, योगेन्द्र सिंह, प्रधान गोविंद साहब मेला, अजय सिंह, प्रधान अगड़ी, प्रधान भगवानपुर, मंझरियां के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोटेदार के विरूद्ध ग्रामीणो का प्रदर्शन
अम्बेडकरनगर। कोटेदार द्वारा राशन वितरण में की जा रही मनमानी की शिकायत ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी से की है। ग्रामीणों ने जांच करवा कर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है। मामला अकबरपुर तहसील अंतर्गत मखदूमपुर हूंसेपट्टी ग्रामसभा का है। जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपे प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र राशन कार्ड धारको को कोटेदार अजय वर्मा द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। जब कोई राशन लेने जाता है तो उसे यह कहकर टाल दिया जाता है कि अभी सूची जारी नहीं हुई है। सूची जारी होने के बाद राशन दिया जायेगा। यहीं नहीं, कोटेदार द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्रता भी की जाती है। पूर्व में भी इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गयी थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। शिकायत करने वाले लोगों को बराबर धमकियां भी दी जा रही है। ग्रामीणों ने अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वालो में रामअनुज, लीलावती, श्रीदेवी, किस्मत्ता, सुमन, शांति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
उच्चाधिकारियो के आदेश को नहीं मानते अधीनस्थ अधिकारी, कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला
अम्बेडकरनगर। एक तरफ जिले के आला अधिकारी अपने अधीनस्थ को भूमि विवाद को अतिशीघ्र निपटाने का दिशा निर्देश देते रहते है लेकिन स्वयं उसका पालन नहीं करते है। ग्राम समाज की जमीन पर दबंगो द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत महिला द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से की गयी लेकिन उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है। पीड़िता ने सोमवार को पुनः जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। मामला टाण्डा तहसील अंतर्गत भड़सारी के मजरे के सेवई गांव का है।
शिकायतकर्ता मन्जू वर्मा पत्नी सत्येन्द्र वर्मा का आरोप है कि उसके घर के सामने खाता संख्या 762 बंजर भूमि के खाते में दर्ज है। उक्त भूमि पर गांव के ही सहजराम, प्रदीप व सत्येन्द्र रास्ते पर खाद, गोबर डालकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया है तथा उस पर कब्जा भी करने लगे है। इसकी शिकायत बीते 13 जून को जिलाधिकारी से की गयी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी। 23 अगस्त को मंडलायुक्त से भी शिकायत की गयी। जिस पर मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया था। इस दौरान कई बार उप जिलाधिकारी टाण्डा को भी प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। उच्चाधिकारी अपने अधीनस्थ को जांच करने के लिए कहते है लेकिन अंत में जांच तहसीलदार के पास पहुंचकर वहीं रूक जाती है। उनकी मिली भगत से आज तक कुछ नहीं किया गया। पीड़िता ने अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
बुखार पीड़ितो के लिए आगे आया एस ग्रुप, निःशुल्क इलाज की व्यवस्था
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। क्षेत्र में पांव पसार चुके रहस्यमयी बुखार डेंगू के चलते लोग परेशान होने लगे है। इनसे पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए एस गु्रप आगे आया है। वह पीड़ित लोगो की इलाज का पूरा खर्चा स्वयं निर्वहन कर रहा है। एस गु्रप द्वारा किये जा रहे इस कार्य की लोगो ने जमकर सराहना भी की और जरूरत पड़ने पर साथ-साथ चलने की बात भी कहीं।
एस गु्रप द्वारा रहस्यमयी बुखार व डेंगू से पीड़ित लोगों के लिए कस्बा में ही वैकल्पिक चिकित्सालय की व्यवस्था भी की गयी है। चिकित्सालय में पूरी तरह निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। जो दवाएं वहां नहीं उपलब्ध है उसको गु्रप द्वारा स्वयं बाहर से भी मंगवाया जा रहा है। इस वैकल्पिक चिकित्सालय में अब तक एक दर्जन से अधिक लोग भर्ती हो चुके है। गु्रप के इस पुनीत कार्य की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई मदद के लिए आगे आये एस गु्रप की तारीफ में लगा हुआ है। रक्त की जांच वैकल्पिक चिकित्सालय उपलब्ध नहीं है। इसके बाद भी दूसरे पैथालोजी संेटरो से 50 प्रतिशत छूट पर जांच करायी जा रही है। एस ग्रुप के सदस्य लगातार भर्ती मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। एस ग्रुप के इस वैकल्पिक कैम्प में लेडीज़ मरीजों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था भी की गई है।
एक बिस्वा जमीन को लेकर युवक को मारी गयी गोली, बहन के घर पंचायत से लौट रहा था युवक
बसखारी, अम्बेडकरनगर। हंसवर थानान्तर्गत ग्राम पंचायत मकरही के लोहरा पुरवा में एक बिस्वा जमीन का विवाद लगभग पांच सालों से कल्पनाथ यादव पुत्र बदलू और सरयू पुत्र अभिलाष के बीच चल रहा था जो कि रविवार को अपनी सीमा पार कर खून को प्यासा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो पक्षों के जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी जिससे मामले को सुलझाया जा सके। अपने बहनोई कल्पनाथ की तरफ से पंचायत में टांडा आसोपुर निवासी कमलेश यादव (40) पुत्र कल्लू, राजितराम पुत्र अलगू एवं भतीजे विजय (16) पुत्र मंगरू के साथ पंचायत में आये थे। बडी मशक्कत के बाद भी प्रधान की मौजूदगी व पंचों के बीच फैसला नहीं हो सका। पंचायत समाप्त होने के बाद विजय यादव अपने चाचा कमलेश और राजितराम को लेकर वापस आ रहा था कि मंझनपुर और भूलेपुर के बीच आर के पब्लिक स्कूल से पहले पीछे से हंसवर की तरफ से आ रहे तीन पल्सर सवार अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठे कमलेश (40) पुत्र कल्पू पर गोली चलाई किन्तु गोली सिर के पिछले हिस्से को छू कर निकल गई। बदमाशो ने दूसरी गोली मारी जो कि मिस हो गई। इसके बाद बदमाश हंसवर की तरफ भाग निकले। घायल कमलेश ने हंसवर थाने पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गोलीकांड की खबर से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं इस मामले में जब हंसवर थानाध्यक अरविन्द कुमार पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल का प्राथमिक उपचार सीएचसी बसखारी में होने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
19 से होगी बूथ प्रमुखो की बैठक
अम्बेडकरनगर। पार्टी की योजनानुसार आगामी 19/20 अक्टूबर को जिले के पांचो विधानसभा में होने वाली बूथ प्रमुखो की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अवधप्रान्त के अध्यक्ष विधायक मुकुट विहारी वर्मा होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश रावत होंगे और जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा के संयोजकत्व में सभी बूथ बैठके सम्पन्न होगी। उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया समन्वयक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे यादवनगर में क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट विहारी वर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश रावत का स्वागत कर कार्यकर्ता काफिले के साथ प्रस्तावित जिला कार्यालय स्थल पर आयेंगे जहां पर भूमि पूजन कर कार्यालय का शिलान्यास होगा। तदुपरांत उक्त नेतागण आलापुर की बूथ बैठक के लिए प्रस्थान करेंगे। विधानसभा की बूथ बैठक होगी और तीन बजे से पांच बजे तक कटेहरी विधानसभा की बूथ बैठक आरएवी स्कूल इल्तिफातगंज में सम्पन्न होगी। 20 अक्टूबर को नौ बजे से अकबरपुर विधानसभा तथा 12 बजे से जलालपुर विधानसभा की बैठक होगी।
संक्षेप-
साक्षात्कार बुधवार को
अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, अम्बेडकरनगर/खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्र का साक्षात्कार बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। साक्षात्कार के समय समस्त अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। साक्षात्कार में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
साक्षात्कार 24 व 25 को
अम्बेडकरनगर। पिछडे़ वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों जिन्होने ‘‘ओ’’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन पत्र पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय अम्बेडकरनगर में जमा किया है, उनका साक्षात्कार कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर में 24 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से होना सुनिश्चित किया गया है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रोके साथ निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर उपस्थित रहे।
हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale
पापा हैं तो होइए जायेगा..