कांग्रेस ने सुधारी भूल, महाराजगंज से न्यूज़ एंकर सुप्रिया श्रीनेत्र को मिला टिकट

प्रदीप चौधरी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा सीट पर अपनी गलती सुधारते हुवे कांग्रेस ने न्यूज़ एंकर रही सुप्रिया श्रीनेत्र को टिकट दिया है। बताते चले कि एक ओर जहां लोकसभा चुनाव  को लेकर पार्टियां प्रत्याशियों का नाम ऐलान कर रही हैं वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने महाराजगंज सीट से एक ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर डाला था।

कांग्रेस ने यूपी सरकार में मंत्री रहे और अभी कवियित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में जेल की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री को महाराजगंज सीट से टिकट देने का ऐलान किया। लेकिन तनुश्री के नाम का ऐलान एक हफ्ते पहले शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी इसी सीट के लिए कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने आज अपनी गलती को सुधारते हुए न्यूज एंकर सुप्रिया श्रीनेत को मैदान में उतार दिया है। सुप्रिया श्रीनेत्र एक न्यूज़ एंकर रह चुकी है। महाराजगंज सीट पर एक पत्रकार को मौका देकर कांग्रेस ने पत्रकारों को भी साथ लेने का कदम उठाया है।

आपको बता दें कि शिवपाल यादव की पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर 50 सीटों का ऐलान कर दिया है। हालांकि चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि शिवपाल की पार्टी इस चुनाव में कोई जीत दर्ज कर पाएगी इसकी बहुत कम संभावनाएं हैं लेकिन यह समाजवादी पार्टी और बीएसपी के लिए एक बड़ा सरदर्द साबित हो सकती है। वही राजनीती में शिवपाल के विरोधी शिवपाल की पार्टी को भाजपा की बी विंग तक का खिताब देते है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles