बलिया. जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही


अखिलेश सैनी
बलिया  जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में 04 अभियुक्तो को धारा 151 द0प्र0स0 में चालान किया गया व 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर नाजायज शराब बरामद करना धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग

थाना गड़वार
दिनांक 15.10.2016 समय 14.10 बजे अभियुक्त के0के0 यादव पुत्र अज्ञात सा0 के0के0 यादव अस्पताल वावा सेवा सदन नगरा रोड रतसड़ थाना गड़वार बलिया द्वारा वादी की पत्नी का आपरेशन डा0 के0के0 यादव द्वारा बाबा सेवा सदन अस्पताल मे हुआ था जो हालत ज्यादा खराब होने पर वारणसी ले जाते समय मृत्यु हो जाना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1284/16 धारा 304ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।

थाना रेवती 

दिनांक 15.10.2016 समय 13.00 बजे अभियुक्त मनोज राजभर पुत्र अज्ञात तथा अन्य साथी नाम पता अज्ञात द्वारा वादिनी की लड़की उम्र 22 वर्ष का गला रेतकर हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को मक्के के खेत मे फेक देना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 452/16 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।

थाना भीमपुरा

दिनांक 15.10.2016 समय 07.40 बजे अभियुक्त दो मोटर साईकिल सवार नाम पता अज्ञात द्वारा भीमपुरा बाजार जाते समय नहर पुलिया पर रूकने का इशारा करना न रूकने पर कट्टे से फायर करना  सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 303/16 धारा 307,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।

थाना सिकन्दरपुर 

दिनांक 15.10.2016 समय 21.45 बजे अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ नीलू पुत्र फागू राजभर साकिन सीसोटार थाना सिकन्दरपुर बलिया द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी की पुत्री का बाह पकड़ कर अपने घर में ले जाना व छेड़खानी करना वीच बचाव में वादी की पत्नी को मारना पीटना व धमकी देना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 535/16 धारा 354क,452,323,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *