रेल की पटरियों और बादलों पर “चौकीदार” लिखवाना बचा है, काम ज़ीरो, प्रचार का खर्चा पचहत्तर रुपैया – कन्हैया कुमार
आदिल अहमद
पटना. भाजपा सरकार पर कन्हैया कुमार ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। अप्रैल फुल डे पर भाजपा को निशाने पर रखते हुवे कन्हैया कुमार ने कहा है कि सरकार साल भर तक हमें हमारे ही टैक्स और पैसे से अप्रैल फुल बनती है तो इस दिन का अब कोई खास मतलब नही रह गया है।
कमल के फूल वाली पार्टी की वजह से अप्रैल फ़ूल वाले दिन का अब कोई मतलब ही नहीं रह गया है। चाहे नोटबंदी हो या राफ़ेल डील या रोज़गार के आँकड़े, सरकार साल भर हमें हमारे ही टैक्स के पैसे से अप्रैल फ़ूल बनाती रहती है।#ModiMatBanao
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 1, 2019
कन्हैया कुमार ने अप्रैल फूल डे पर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया है और लिखा है कि कमल के फूल वाली पार्टी की वजह से अप्रैल फ़ूल वाले दिन का अब कोई मतलब ही नहीं रह गया है। चाहे नोटबंदी हो या राफ़ेल डील या रोज़गार के आंकड़े, सरकार साल भर हमें हमारे ही टैक्स के पैसे से अप्रैल फ़ूल बनाती रहती है।
चाय के कप को भी नहीं छोड़ा! वैसे अपना प्रचार तो ये नीति आयोग से भी करा लेते हैं। प्रचार के लिए अब बस रेल की पटरियों और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है। काम ज़ीरो, प्रचार का खर्चा पचहत्तर रुपैया। pic.twitter.com/C10O6B56PT
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) March 30, 2019
गौरतलब हो कि काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया ट्वीट वायरल होने पर रेलवे ने कहा कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है। ऐसा दावा किया गया कि इन कपों में दो बार चाय दी गई। कप पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने दिया था। इस मुद्दे पर निशाना साधते हुवे कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया है और लिखा है कि , ‘चाय के कप को भी नहीं छोड़ा। वैसे अपना प्रचार तो ये नीति आयोग से भी करा लेते हैं। प्रचार के लिए अब बस रेल की पटरियों और बादलों पर ‘चौकीदार’ लिखवाना बचा है। काम ज़ीरो, प्रचार का खर्चा पचहत्तर रुपैया’।