देश को बचाना हो तो कांग्रेस की बनाओ सरकार: गुलाम नबी आजाद

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। किसान, नौजवान, महिला, दल, अल्पसंख्यक, व भाईचारा विरोधी वाली है भाजपा की मोदी सरकार। यह बात जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के कद्दावर कांग्रेसी नेता गुलाम नवी आजाद ने गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरी अपनी कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा की चुनावी जनसभा में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।

सोमवार देर शाम लोनी-निठौरा मार्ग, मुस्तफाबाद गड्ढे वाले पार्क में आयोजित उक्त जनसभा में भाजपा के विरुध्द गरजते हुए उन्होंने कहां की साढ़े चौधा साल से हिंदू मुस्लिम एक साथ रहते चले आ रहै है। जिनका मजहब अलग हो सकता है लेकिन खून एक सा है लेकिन भाजपा वोटों के लिए जातिवाद का जहर फैलाकर समाज को बांटने की राजनीति करती है जो हम कतई नहीं होने देंगे। आजाद ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी के समय 30 साल पहले यहां कांग्रेस की सरकार थी। उसके बाद अलग-अलग दलों व मिली जुली सरकार बनती रही जिन्होंने प्रदेश को गड्ढे में पहुचने का काम किया है।

अपनी पार्टी प्रत्याशी डोली शर्मा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के एक पूर्व चुनाव के दौरान बसपा व सपा 60 हजार वोटों पर सिमट गई थी जबकि डोली शर्मा ने 1 लाख से अधिक मत पाए थे जबकि वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी करा भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली थी। उन्होंने खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपिल करते हुए कहा कि यदि भाजपा को भगाना है तो गठबंधन के बहकावे में ने आकर कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा को भारी बहुमत से विजई बनाएं ताकि क्षेत्र का चौमुखी विकास संभव हो सके और देश का प्रधानमंत्री राहुल गांधी हो। उन्होंने डोली शर्मा की विजय के बाद उन्हें पार्लिमेंट में पहुंचाने की बात भी कही।

10 चुनाव में कभी हार का मुंह नहीं देखने वाले सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हर प्रत्याशी जनता से अनेक वादे करता है मगर भाजपा का कोई नेता 2014 में किए गए अपने वादों को पूरा करने की जानकारी देने के लिए हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहा है। विदेशों से काला धन लाने, महंगाई दूर करने, नौजवानों को रोजगार देने व लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए भिजवाने के नाम पर वह वोट लेकर चली गये। जनता के साथ धोखा करने वाली इस भाजपा सरकार की नोटबंदी के बाद अनेक कल-कारखाने भी बंद हो गये जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है। तिवारी ने गठबंधन को भी मौका परस्त बताते हुए कहा कि उससे सावधान रहें और यदि देश में परिवर्तन चाहते हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं ताकि देश का अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी हो।

पार्टी प्रत्याशी डोली शर्मा ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में किसानों, महिलाओ, और नौ जवान भाइयों, सभी का उत्पीड़न हो रहा है जिन्होंने मंडोला के किसानों की जमीन हड़पने का काम किया, विरोध करने पर किसानों व महिलाओं पर डंडे बरसाए, उन पर फर्जी मुकदमे लगवाए। आज यह राजनेता तानाशाह बनकर राज कर रहे है जिन्हें इसका जवाब देना होगा। डोली शर्मा ने कहां की कांग्रेस ने जब अंग्रेजों को नहीं छोड़ा तो अब उनके मुकबरो को कैसे छोड़ देगी इसलिए कांग्रेस के हाथों को मजबूत बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आप गठबंधन की बैसाखी बनकर वोट का बटवारा न करें वरना उन्हें एक बार फिर तानाशाह की सरकार भुगतनी होगी।

जनसभा को वहां मंचासीन शेरे चमन, जिलाध्यक्ष नरेंद्र कसाना, हरियाणा के पूर्व विधायक छोकर, अशोक तोमर व नरेंद्र भारद्वाज आदि ने भी विपक्षियों के विरुद्ध जहर उगलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजई बनाने के लिए अपील की। सभा की अध्यक्षता अर्मेन्द्र कसाना व संचालन महताब ने किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *