एसपी प्रभाकर चौधरी के स्थानान्तरण से जनपद वाशियो में काफी नाराजगी
आईआईटी रुड़की से पासआउट वैभव कृष्ण मूलतः बागपत के निवासी है।संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा फर्स्ट एटेम्पट में ही फतह करने वाले वैभव कृष्ण 2010 काडर के आईपीएस है।गाजीपुर में बतौर एसपी बेस्ट परफारमेंस देने वाले वैभव ने सपा के दिग्गज राजनेता के करीबी अमरनाथ यादव को सलाखों के पीछे पहुंचाया था।गाजीपुर जैसे जिले में अपराधिक सेंसेक्स लुढ़काने वाले वैभव कृष्ण को राजनेताओं ने तबादला करवा दिया था।इसके बाद गाजीपुर की जनता सड़क पर उतरी। ट्रांसफर रोकवाने के लिए हाईकोर्ट कोर्ट का दरवाजा खटखाई, लेकिन स्थानांतरण नहीं रूका।बुलंदशहर में गैंगरेप मामले में वैभव कृष्ण को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया था, जहां से उन्हे बलिया भेजा गया है।उम्मीद है, जीप, बस व टेम्पो स्टैंड का मामला हो या लॉ एण्ड आर्डर का या रिश्वत पर पाबंदी का प्रकरण हो या आम जन को न्याय दिलाने का या अवैध शराब बंदी की बात हो या पशु तस्करी रोकने का,बलिया एसपी प्रभाकर चौधरी के जाने से मर्माहत बलिया वासियों को उम्मीद है कि नवागत एसपी वैभव कृष्ण किसी मामले में निराश नहीं करेंगे