संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव में आतंकवाद की निदां, गुटेरस ने कहा अरब और मुसलमान सबसे अधिक बने निशाना
आफ़ताब फ़ारूक़ी
: संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में आतंकवाद तथा हिंसा के अन्य रूपों के ख़िलाफ़ एक प्रस्ताव पारित किया जबकि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि वह इस्लाम का सम्मान करते हैं और मुसलमानों से उन्हें सहानुभूति है।
गुटेरस ने कहा कि इस्लाम पर हर तरफ़ से हमला किया जा रहा है जबकि आतंकवाद का सबसे अधिक निशाना अरब और मुसलमान ही बने हैं।
महासभा में पास होने वाले प्रस्ताव में न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिदों पर होने वाले हमलों की कड़ी निंदा की गई और इसे बहुत घटिया और कायरतापूर्ण आतंकी घटना का नाम दिया गया।
प्रस्ताव में कहा गया है कि आतंकी कार्यवाहियां करने वालों, इसकी योजना तैयार करने वालों और इसका समर्थन करने वालों को न्याय की कटहरे में खड़ा करना चाहिए। प्रस्ताव में कहा गया है कि लोगों को आस्था और धर्म अपनाने की स्वतंत्रता होनी चाहिए और इस प्रकार का वातावरण बनाया जाना चाहिए जिसमें हर आस्था के लोग शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें।
दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने क़ाहेरा में अलअज़हर विश्वविद्यालय के प्रमुख शैख़ अहमद अत्तैयब से मुलाक़ात में कहा कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत, इस्लामोफ़ोबिया तथा नस्ल परस्ती जहां कहीं भी हो निंदनीय है।
गुटेरस ने कहा कि इस्लाम पर बहुत हमले हो रहे हैं इस धर्म पर आतंकवाद का आरोप लगाया जा रहा है हालांकि आतंकवाद की सबसे अधिक भेंट अरब और मुसलमान ही चढ़े हैं।