लोकसभा चुनाव से पहले 150 वैज्ञानिकों की मतदाताओं से समझदारी से मतदान करने की अपील
आदिल अहमद
(द हिन्दु के सौजन्य से)
150 वैज्ञानिकों ने मतदाताओं से मॉब लिन्चिंग करने वालों या जनता पर हमला करने वालों को नकारने की अपील करते हुए अन्याय, डर, भेदभाव और तर्कहीनता के ख़िलाफ़ वोट देने पर बल दिया है।
इस अपील पर भारतीय सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में वैज्ञानिकों, बुद्धिजीवियों, कार्यकर्ताओं और वकीलों के संगठन ने दस्तख़त की है। इस अपील पर दस्तख़त करने वाले वैज्ञानिक्षों का संबंध भारतीय विज्ञान शिक्षा व शोध संस्था आईआईएसईआर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलोजी, नेश्नल सेंटर फ़ॉर बायोलॉजिकल साइंसेज़, द इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट और अशोक यूनिवर्सिटी सहित सरकारी व ग़ैर सरकारी संस्थाओं से है।
इस ऑनलाइन अपील में आया हैः “हमें मॉब लिन्चिंग करने वालों या लोगों पर हमला करने वालों, धर्म, जाति, लिंग, भाषा या क्षेत्र के आधार पर लोगों में भेदभाव करने वालों और इस तरह के चलन को प्रोत्साहित करने वालों को नकारना होगा। हमें उस माहौल को नकारना होगा जिसमें वैज्ञानिकों, कार्यकर्ताओं, तर्कवादियों को डराया, धमकाया, नियंत्रित या जेल भेजा जाए या उनकी हत्या हो। हमारा देश का भविष्य ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें तर्कपूर्ण व सुबूत पर आधारित लोक चर्चा की निंदा को ख़त्म करना होगा। हम सभी नागरिकों से बहस और सुबूत को अच्छी तरह समझ कर वोट देने की अपील करते हैं। हम सभी नागरिकों से वैज्ञानिक स्वभाव के प्रति संवैधानिक प्रतिबद्धता को मद्देनज़र रखने की अपील करते हैं।”
अपील के इस मसौदे को आईआईएसईआर पुणे में सहायक प्रोफ़ेसर सत्यजीत रथ और आईएसआई नई दिल्ली में सहायक प्रोफ़ेसर राहुल रॉय ने तय्यार किया।