चेक इन बैग में थे 200 जिंदा कछुए
राज जायसवाल
मुंबई: सुलतान इब्राहिम अली और मरवान अली हसन दोनों के पास चार ट्रॉली चेक इन बैग थे। जब ये बैग कस्टम स्क्रीनिंग में जांच के लिए पहुंचे तो स्क्रीनिंग में मूवमेंट की रिपोर्ट मिली। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को बुला लिया और उनके चेक इन बैगों की जांच की। जांच में चारों बैग में से 200 कछुए जीवित पाए गए। हर बैग में 50 कछुए थे।
फारेस्ट विभाग को किया हैंडओवर चूंकि मामला वाइल्ड लाइफ से संबंधित था इसलिए कस्टम ने इसकी सूचना फारेस्ट सेल को दी। सूचना मिलते फारेस्ट सेल ने कछुओं समेत दोनों तस्करों को हिरासत में लिया। दोनों पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया। फारेस्ट अधिकारियों ने बताया कि दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। कछुए की तस्करी करते धराए दोनों ही आरोपियों के पासपोर्ट यूनाइटेड अरब अमिरात के थे। अली हसन का पासपोर्ट नं. आरजीसीसी 62149 है, जबकि इब्राहिम अली अल्फाकी के पासपोर्ट का न पी पी बी एन 19091 है। कस्टम अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों ने खुद को दुबई के पुलिस विभाग में कार्यरत होने की बात कही।