मऊ के समाचार संजय ठाकुर के संग
अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक हुआ घायल
मऊ :रतनपुरा क्षेत्र की मेउड़ीकला ग्राम निवासी राजेश कुमार पुत्र मोहन राम (42वर्ष) गुरुवार की रात लगभग 9 बजे बाइक से स्थानीय बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस देखने आ रहे थे। जैसे ही वह डीह तिलकठाकुर के कैरी नामक स्थान पर पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। इससे वह सड़क के किनारे गिरकर गंभीर हालत में तड़पने लगे। इस दुर्घटना के कुछ ही देर पश्चात् उसी रास्ते जा रहे फल विक्रेता इसराइल की नजर जब घायल पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल परिजनों को सूचित किया।घायल राजेश कुमार को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिला चिकित्सालय से भी गंभीर स्थिति को देखते हुए आजमगढ़ के निजी चिकित्सालय भेज दिया गया। वहां घायल का उपचार चल रहा है।
लोहिया आवास में धांधली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
मऊ : रानीपुर ब्लाक में वर्तमान वित्तीय वर्ष में चयनित लोहिया गांव मंडुसरा बुजुर्ग में लोहिया आवास में धांधली का मुद्दा सुर्खियों में है अभी चंद रोज पूर्व ही ग्रामीणों ने बाहरी लोगों को पैसा लेकर आवास देने का विरोध दर्ज कराया था। वहीं शुक्रवार को ग्रामीण महेश सिंह ने परियोजना निदेशक को ज्ञापन सौंपकर लाभार्थी के आवास का पैसा बाहरी व्यक्ति के खाते में देने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया है कि पूनम पत्नी अंकित के नाम लोहिया आवास का चयन किया गया है परंतु ब्लाक व बैंक कर्मियों की मिलीभगत से पूनम पत्नी संजय के नाम पैसा भेजा जा रहा है। इस नाम का गांव में कोई भी नहीं है। मांग किया है कि प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो और जिसका चयन किया गया है उसी को ही पैसा भेजा जाए
छुट्टा पशु बना दुर्घटना का कारण
मऊ :हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा सहूवारी गाँव की चनद्रावती पत्नी रामानन्द शर्मा 48 वर्ष अपने लड़के के साथ मोटरसाइकिल से मऊ से अपने घर जा रही थी पहसा भठ्ठा के पास अचानक सामने सॉड के आ जाने से अनियंत्रित होकर गिर गयी व् गम्भीर रूप से घायल हो गई आनन फानन में जिलाचीकित्सालय में भर्ती कराया गया चिकित्सको ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया
प्रधान के भतीजे को ही सरकारी दुकान आवंटित, ग्रामीणों में आक्रोश
मऊ :मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के सरकंडा गांव के कोटेदार को सरकारी गल्ले की दुकान दिए जाने की विरोध में गांव की लगभग दो दर्जन महिलाओं ने उप जिलाधिकारी आरडी पांडेय से शुक्रवार को भेंट किया। महिलाओं ने बताया कि ग्राम प्रधान ने नियम के खिलाफ अपने ही भतीजे को सरकारी दुकान आवंटित कर दिया है। इसको लेकर ग्राम सभा में कोई बैठक नहीं बुलाई गई है, जिसे लेकर गांव वालों को भारी अफसोश है। ग्रामीणों की शिकायत को उप जिलाधिकारी ने बड़ी ही गंभीरता से लिया है और पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर भेजें।