किसानों को दिये महत्वपूर्व जानकारी कृषि रक्षा अधिकारी-संगम सिंह
यशपाल सिंह
आजमगढ़ :कृषि मेले में किसानों को जानकारी देते जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान अन्नदाता है किसान ठंढी गर्मी बर्षात में भी कठिन परिश्रम करके देश वाशियो को पेट भरने के लिए अन्न पैदा करता है अगर किसान न हो तो देश में भुखमरी फ़ैल जाये उन्होंने खेत तालाब योजना के बारे में बताया योजना के अंतर्गत 22×20×3 मी0 का पोखरा खोदा जायेगा कोई भी किसान पोखरा खोड़वा करके 52500 रूपये का अनुदान ले सकता है
सोलरपम्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये तीन प्रकार के पम्प लगाये जा सकते है 1 दो हार्स पावर का है जिसका कीमत एक लाख है लेकिन 23050 रूपये जमा करने पर लग जायेगा दूसरा तीन हार्स पावर का है जो डीसी तथा ऐसी दोनों पर है इसका लागत तीन लाख 37 हजार है ये 64000 में लग जायेगा इसी प्रकार तीसरा 5 हार्स पावर का है व् किसानों को अन्य कई योजना की जानकारियां भी दिए