भला किसकी हुई मजाल जो दी थानेदार को जान से मारने की धमकी
थानाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
अखिलेश सैनी
बलिया। रेवती थानाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव को ‘ठीक’करने की धमकी मिली है। कॉलर ने थानाध्यक्ष पर अपशब्दों पर ताबड़तोड़ बारिश करते हुए न सिर्फ थाना फूंकने की बात कही, बल्कि जान से भी मारने की धमकी भी दे डाली। इस मामले में रेवती पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। इसके अलावा एसओ ने इस मामले से अपने उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।
रेवती थानाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव के मुताबिक शुक्रवार को अपराह्न 2.45 बजे सीयूजी नम्बर 9454403006 पर मोबाइल नम्बर 7754885510 से फोन आया। फोन को पिक करने के साथ ही कॉलर ने कहा, गाली देना शुरू कर दिया। कहा कि तुम्हारा काम ठीक नहीं है। हमारे समाज के लोगों पर मुकदमा कैसे दर्ज कर दिया। सुधर जाओ, नहीं तो हम ठीक कर देंगे। थाना को फूंक दिया जायेगा। एसओ के मुताबिक कॉलर लगातार खरी-खोटी बात सुनाता रहा।