मादक पदार्थ व नाजायज असलहे सहित चार शातिर बदमाश गिरफ्तार
यशपाल सिंह
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री शिव हरी मीना द्वारा अपराध/अपराधियों पर अंकुष लगाने हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मधुबन के निर्देषन में थाना हलधरपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब दिनांक 13/14.10.2016 को रात्रि में जरिये मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष हलधरपुर संदीप यादव, उ0नि0 भगत सिंह, उ0नि0 अमरजीत यादव मय हमराहियान के साथ मथुरा आई0टी0आई कालेज बेलौंझा के पास 04 षातिर बदमाषों को गिरफ्तार किया गया।
दौरान गिरफ्तारी बदमाषों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए जानलेवा हमला किया गया परन्तु पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये घेरकर उक्त चारों बदमाषों को पकड़ लिया गया, तलाषी के दौरान गिरफ्तारषुदा बदमाषों के कब्जे से नाजायज असलहे, कारतूस व मादक पदार्थ चरस व डायजापाम व चोरी की मोटरसाईकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ पर उक्त अभियुक्तों द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत चार अन्य चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार किया गया।
दौरान गिरफ्तारी बदमाषों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए जानलेवा हमला किया गया परन्तु पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये घेरकर उक्त चारों बदमाषों को पकड़ लिया गया, तलाषी के दौरान गिरफ्तारषुदा बदमाषों के कब्जे से नाजायज असलहे, कारतूस व मादक पदार्थ चरस व डायजापाम व चोरी की मोटरसाईकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ पर उक्त अभियुक्तों द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत चार अन्य चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण-
- भरत गिरी पुत्र कैलाष गिरी निवासी मेउड़ी कला थाना हलधरपुर मऊ।
- इम्तियाज नट पुत्र ठुर्री निवासी देवली थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
- सोमारु पुत्र खर बासफोर निवासी नकटू मठिया थाना कासिमाबाद गाजीपुर।
- आल्हा राजभर पुत्र पलटू राजभर निवासी मेउड़ी कला थाना हलधरपुर मऊ।
बरामदगीः-
- अभि0 भरत गिरी के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक अदद खोखा व जिंदा कारतूस 315 बोर, चरस लगभग 520 ग्राम, नगद रुपया 1120, एक चोरी की मोटरसाइकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ।
- अभि0 इम्तियाज नट के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, चरस लगभग 335 ग्राम, नगदी 1060 रुपया।
- अभि0 सोमारु के कब्जे से एक अदद तमंचा व कारतूस 315 बोर, चरस 290 ग्राम व नगदी 940 रुपया।
- अभि0 आल्हा राजभर के कब्जे से दो अदद कारतूस 12 बोर व करीब 58 ग्राम डायजापाम व नगदी 550 रुपये।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये चालान न्यायालय किया गया।