तंबाकू नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में धूम्रपान करते पकड़े गए लोगों का किया चालान
रविशंकर/रामपुर
तंबाकू सिगरेट पान मसाला इत्यादि सभी हमारे शरीर के लिए हानिकारक होती हैं जिनसे दमा कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां होती हैं फिर भी ना जाने क्यों लोगों को इन सब वस्तुओं की लत लग गई है जिस पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया है, इस सब पर अंकुश लगाने के लिए तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा जिलेभर में एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू सेवन करते लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है इसी अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा धूम्रपान करते 16 लोगों का चालान किया गया एवं उनसे दंडस्वरूप जुर्माना भी वसूला गया। तंबाकू नियंत्रक प्रकोष्ठ ने कहा अभियान का उद्देश्य जुर्माना वसूला नहीं बल्कि लोगों को धूम्रपान के प्रति सचेत करना है।