बलिया – आंचलिक समाचार जाने कहा मिली नवजात बच्ची, और कहा लगाया युवक ने फांसी
मिला नवजात बच्ची का शव
अखिलेश सैनी
बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा रेलवे स्टेशन माँ काली मन्दिर फूलवारी मे एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गयी तथा सैकडो की सख्या मे महिला पुरुष जुट गये इस घटना को लेकर संबधित माँ को कोसते नजर आए. एक पत्रकार ने मानवता कि मिसाल पेश करते हुवे नवजात बच्ची को रसड़ा सामुदायीक केन्द्र पर उपचार कराया बच्ची ठीक है.
युवक ने लगाया फांसी
अनमोल आनंद
बलिया- नगरा थाना अंतर्गत ग्राम ग़ऊआपार के देवरिया परसिया रूट नंबर एक के पास एक आम के पेड़ पर सुबह ग्राम वासियों को एक योवक का शव लटका दिखाई दिया. शव की सूचना जंगल में आग कि तरह क्षेत्र में फ़ैल गई और घटना स्थल पर ग्रामीणों कि भीड़ इकठ्ठा हो गई. सुचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी सहित सम्बंधित थानेदार सदल बल पहुचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया गया. शव कि शिनाख्त पवनेश पुत्र सुरेन्द्र यादव के रूप में हुई.
सुचना पर पहुचे परिजनों ने बताया कि युवक ने लखनऊ से बीटेक किया था और इधर मानसिक तनाव में रहता था जिसका इलाज भी चल रहा था. कल शाम 4 बजे के लगभग घर से बिना बताये कही चला गया था. घटना स्थल को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने देर रात यहाँ आकर आत्महत्या किया होगा. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.