लड़की को गोली मार किया लड़के ने आत्महत्या,
मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के शांतिपुरम फाफामऊ गुरूवार एक प्रेम में पागल हुए युवक ने एमए की छात्रा को पहले गोली मार दी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घायल छात्रा को एसआरएन में भर्ती कराया और युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के हथिगहां गांव के निवासी अजीत मौर्य 25वर्ष पुत्र शिवकुमार मौर्य दो भाई पांच बहनों में तीसरे नम्बर का था। वह स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद एसएससी की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी थाना क्षेत्र के पड़ोसी गांव मोहम्मदपुर की रहने वाली कीर्ति सिंह 25वर्ष पत्नी सोनू यादव जो एमए की छात्रा है से विगत दो वर्षो से प्रेम करता था। लेकिन कीर्ति सिंह की शादी उसके परिवार के लोगों ने डेढ़ माहपूर्व कर दिया। जिससेे क्रीती सिंह उससे मिलना जुलना बन्द कर दिया। हालांकि शादी से पूर्व कीर्ति सिंह से उसकी मुलाकात पड़ोसी होने की वजह से हो जाती थी। लेकिन अजीत मौर्य उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। बताया जा रहा है कि कीर्ति सिंह गुरूवार को एमए की परीक्षा देने के लिए फाफामऊ स्थित राजर्षि टण्डन विश्वविद्यालय गयी थी। जहां से कीर्ति परीक्षा देकर दस बजे छूटी तो अजीत उसके पीछे लग गया। उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब नहीं रूकी तो अजीत ने तमंचा निकाला और उस पर गोली चला दी। गोली कीर्ति के दाहिने चेहरे पर जा लगी। इसके बाद उसने खुद को उसी तमंचे अपनी दाहिने कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर जब आस-पास के लोग पहुंचे तो दोनों को लहूलुहान पाया। सनसनीखेज वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोली से घायल अजीत और कीर्ति को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अजीत मौर्य को मृत घोषित कर दिया। गोली से घायल कीर्ति का उपचार शुरू कर दिया। उधर गोली लगने से मौत की सूचना पर अजीत के परिजन भी बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने अजीत के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। उक्त घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने मुझे सूचना मिली तो हम लोग सीधे अस्पताल पहुंचे और घटना के सम्बन्ध में मुझे पूरी जानकारी नहीं है। पुलिस कहना है कि मृतक अजीत के जेब से एक सुसाइट नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि मै जो कर रहा हूॅ, उसका जिम्मेदार मै खुद हूॅं, मेरे परिवार वालों को परेशान न किया जाय। पुलिस कहना है कि छात्रा शादी सुदा हैै। वह उसे जबरन परेशान करता था।