हवन-पूजन के साथ भब्य भंडारे मे उमडे़ श्रद्धालु
मुकेश कुमार
रतनपुरा ( मऊ): रतनपुरा बाजार के पश्चिमी छोर पर स्थित माँ वैष्णों मंदिर पर नवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही घंटे-घड़ियालों की ध्वनियों ,हवन, पुजन, भजन- कीर्तन एवं माँ शेरावाली के जयकारे ने माहौल में भक्ति का रस घोल दिया।दूर-दूर से आये भक्तों की आस्था का सागर अपने पूरे उफान पर था। श्री धाम वृन्दावन से पधारे मानस प्रवक्ता श्रीश्याम जी उपाध्याय ने अपने साथियों संग श्री रामजन्म के अवसर पर सोहर गाकर माहौल को पूरी तरह भक्ति के रस मे सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर आयोजित भब्य भंडारे मे हजारों की संख्या में शामिल भक्तों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।मंदिर की पुजारिन मीरा माता ने बताया कि विगत 19 वर्षों से साल के दोनो नवरात्रों में अनवरत रुप से इस भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, और आगे भी चलता रहेगा।