दुधवा बना एक और टाइगर के क़त्ल का गवाह
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क में एक और टाइगर की हत्या का मामला सामने आया है बताते चलें की ये लगातार विगत कुछ दिनों में तीसरा मामला है जिसमें टाइगर की हत्या हुई है वही पर प्रशासन इस पर कुछ बोलने पर मौन हैं
बताते चलें कि दुधवा नेशनल पार्क यूपी का इकलौता टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क है जहां दूर दूर से मेहमान यहां की सैर करने आते हैं और यहां टाइगर का दीदार करने आते हैं अगर ऐसा रहा तो वह दिन दूर नहीं जब दुधवा में टाइगर विलुप्त हो चुके होंगे वहीं शिकारियों का समूह बहुत सक्रिय रहता है क्योंकि बॉर्डर से सटे एरिया है और जानवरों की खाल में उनके अंगों को विदेशी मार्केट में बेचा जाता है इसमें इसकी कीमत बहुत है ।