बलिया मुख्य मार्ग पर बाइक और टेम्पु की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की हालत नाजुक
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा( मऊ)।हलधरपुर थाना से सटे मऊ -बलिया मुख्य मार्ग पर बाइक और टेम्पु की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की हालत नाजुक और टेम्पु सवार एक ही परिवार के सभी छः यात्री भी गंभीर रूप से चोटिल हुए।
स्थानीय लोगों के अनुसार थलईपुर के करीब मऊ – बलिया मुख्य मार्ग पर सुबह 8:30 बजे विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने जा रहे टेम्पु को टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी जोरदार रहा कि बाइक सवार बुरी तरह से घायल गया जिससे उसकी स्थिति मौके पर ही नाजुक बन गई । टक्कर के बाद बाइक, टेम्पु में फसकर कुछ दूर तक घसीटती रही जिससे बाइक चकनाचूर होने के साथ ही अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे टेम्पु में सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन यात्री भी घायल हो गए।टेम्पु में सवार एक ही परिवार के सभी यात्री भगेश्चरी माता सोनाडीह मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आनन फानन में घायलों किसी तरह से सहायता प्रदान किया और निजी वाहन के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेज दिया जहां घायलों का उपचार चल रहा है लेकिन अभी भी बाइक सवार कि हालत नाजुक बनी हुई है।टेम्पु सवार यात्रियों में एक ही परिवार के घायल होने वाले रामनगीना पुत्र स्व इसरी(65),शिवकुमार पुत्र रामकिसून (35),सरिता पत्नी अरविंद(35),मनोरमा पत्नी श्यामसुंदर (50),रम्भा पत्नी रजनीकांत(25), सुबाश पुत्र महंगी(40) वर्ष गंभीर रूप घायल है फिलहाल सदर चिकित्सालय मऊ में भर्ती है जिनका इलाज चल रहा है