मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर की कलम से
पूजा पंडालों का जिलाधिकारी व् पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
मऊ : रविवार को जिलाधिकारी निखल चंद शुक्ला व पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित दुर्गा पंडालों का जायजा लिया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि त्योहार पर शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने दुर्गा पंडालों पर पुलिस की नियमित ड्यूटी और चौकस रहने का निर्देश दिया। साथ ही पूजा समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया।
खुरहट में दूसरे दिन भी मिला एक और शव
मऊ : रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट पुलिस चौकी से कुछ दूर गन्ने के खेत में रविवार को एक और शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शनिवार को मिले पहले शव की शिनाख्त धनंजय यादव निवासी शेख अहमदपुर के रूप में हुई। इसी बीच रविवार को मिला दूसरा शव बृजेश कुमार निवासी सेखमजपुर चकसोन का निकला। पहले शव से 50 मीटर की दूरी पर बृजेश का शव मिला पुलिस शव को सीज कर थाने ले आई। बृजेश के भाई ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या किए जाने की तहरीर दी है। इस घटनाक्रम की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। धनंजय और बृजेश दोस्त थे। शुक्रवार की रात दोनों रामलीला देखने निकले। शनिवार को धनंजय का शव मिलने के बाद उनके परिवार वालों ने बृजेश की हत्या का संदेह जताते हुए चौकी में तहरीर दिया। पुलिस रात में ही उसके भाई को उठा लाई। रविवार की सुबह घटना स्थल का दोबारा निरीक्षण किए जाने के दौरान चौकी सिपाही को पहले स्थान से 50 मीटर की दूरी पर दूसरा शव मिला। क्षेत्र में सूचना आग की तरह फैल गई और ग्रामीण मौके पर जुटने लगे। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा घटना स्थल पर पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान बगल के अरहर के खेत में गड्ढा दिखने पर उसे खोदा गया तो उसमें से एक कुत्ते का पिल्ला निकला। दूसरे शव की शिनाख्त बृजेश के रूप में हुई। मौके पर मिली लाल रुमाल से उसका गला दबाने के साथ धारदार हथियार से उस पर वार भी किया गया है। उसके शरीर से दुर्गंध उठ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
ट्रक चालक की बोलरो से कुचलकर मौत
रतनपुरा (मऊ) :शनिवार की देर शाम रामकृपाल तिवारी (45) पुत्र भगवतीदीन तिवारी निवासी बीरमपुर थाना खुटहन, जनपद जौनपुर ट्रक लेकर कानपुर से बलिया के लिए चले थे। जब वह पहसा चट्टी पर पहुंचे तो ट्रक खड़ी कर पहसा बाजार में कुछ सामान खरीदने जा रहे थे कि एक ही बाइक पर सवार तीन युवक जो तेज गति से मऊ से रतनपुरा की तरफ जा रहे थे, रामकृपाल को जोरदार टक्कर मारी जिससे वह सड़क पर गिर गए और ज्यो ही सड़क पर गिरे मऊ की तरफ जा रही तेज गति बोलेरो उन्हें बुरी तरह रौंदते हुए निकल गई। रामकृपाल तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को थाने ले आई एवं उनके परिजनों को जानकारी दिया सूचना पाकर विरमपुर से उनके भाई हौसला प्रसाद तिवारी रविवार को थाने पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।