डीजल के अभाव में दूर संचार सेवा हो रही ठप
उमेश गुप्ता/हरिलाल प्रसाद
बिल्थरारोड (बलिया)। इस समय दूर संचार विभाग की सेवा काफी ध्वस्त हो चुकी है। विद्युत आपूर्ति जब तक रहती है तब तक उपभोक्ताओं को सेवा का लाभ मिलता है किन्तु जब विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है तो दूर संचार की सारी सेवाएं ठप हो जाती हैं। इस बावत विभाग के टीडीएम गोपाल चन्द गुप्ता से दूरभाष पर जानकारी चाही गयी तो उन्होने कहा कि डीजल के मद में केवल 10-15 हजार रुपये ही मिल रहा है। इसी में पूरे जिले की ब्यवस्था देखनी है।
उन्होने यह भी कहा कि विभाग यह मान रहा है कि 1 अप्रैल से विद्युत आपूर्ति लगातार मिल रही है। लेकिन विद्युत आपूर्ति की स्थिति बिल्कुल खराब जा रही है। कहा कि बीते दिसम्बर तक डीजल की ब्यवस्था ठीक रही है अब इधर ठीक नही चल रहा है फिर भी प्रयास में लगे हैं कि स्थिति दुरुस्त हो जाय।