यूपी बोर्ड के रिज़ल्ट आज होंगे जारी, जाने कैसे चेक कर सकते है रिजल्ट
तारिक खान
प्रयागराज. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। आज करीब 58 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स Upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर ही चेक कर पाएंगे। बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुई थी। 10वीं की परीक्षा कुल 14 दिनों में पूरी होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी। जबकि 12वीं की परीक्षा कुल 16 दिनों में पूरी होकर 2 मार्च को खत्म हुई थी। बता दें कि पिछले साल 29 अप्रैल को 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। पिछले साल कक्षा 10 में 75.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।