मऊ : अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 03 शातिर असलहा तस्कर गिरफ्तार

संजय ठाकुर

मऊ :लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.04.2019 को प्रातः स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर ढेकुलिया घाट पुल के नीचे तीन शातिर असलहा तस्करों के कब्जे से एक पिस्टल सहित कुल 10 अवैध तमंचे, 15 जिंदा/खोखा कारतूस, 03 मैगजीन एवं असलहे बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अवैध असलहों को बनाते हैं तथा बेचते हैं, किसी को कोई शक न हो इसलिये स्थान बदल-बदल कर आधी रात के बाद सूनसान जगह पर इन उपकरणों को बनाते हैं तथा बेचते हैं, चुनाव का दौरा चल रहा है इस समय काफी अवैध असलहों की मांग चल रही है तथा यही हम लोगों के जीविकोपार्जन का जरिया है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 185/19 धारा 5/7/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-

1. रामअधार पुत्र स्व0 जगरुप हरिजन निवासी गोछा थाना मुबारकपुर आजमगढ़।
2. राजेश पुत्र रामविलास निवासी भिखारीपुर थाना घोसी मऊ।
3. सलाउद्दीन खान पुत्र स्व0 सरफुद्दीन निवासी हरपुर थाना सरायलखंसी मऊ।

बरामदगी-

1. 08 तमंचा 315 बोर।
2. 01 पिस्टल 32 बोर।
3. 01 तमंचा 32 बोर।
4. 03 मैगजीन।
5. 09 जिंदा कारतूस (315 बोर 07, 7.62 एमएम 01, 32 बोर 01)।
6. 06 खोखा कारतूस (12 बोर 04, 32 बोर 02)।
7. असलहे बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण (लोहे की नाल 08, 07 अदद फर्मा, ड्रिल मशीन, 01 अदद भठ्ठी मशीन, निहाई, लोहे की पाइप व चद्दर, छेनी, रेती, हथौड़ी, पिलास, कोयला व तमंचे बनाने के छोट-छोटे यंन्त्र इत्यादि)।
उक्त गिरफ्तार/बरामदकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10,000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *