51-फूलपुर लोकसभा में मिला प्रत्याशियों को चुनाव निशान, जाने किसको मिला क्या निशान
तारिक खान
प्रयागराज. 51-फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी केशरी देवी पटेल को कमल, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पन्धारी यादव को साइकिल, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पंकज पटेल को हाथ चुनाव निशान मिला है.
वही लोक गठबंधन पार्टी के अतुल कुमार द्विवेदी को माचिस की डिब्बी, अम्बेडकर युग पार्टी के प्रत्याशी कमला प्रसाद को डबल रोटी, राष्ट्रीय गरीब दल के प्रत्याशी दक्खिनी प्रसाद कुशवाहा को बल्लेबाज, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की प्रत्याशी प्रिया सिंह पाल उर्फ प्रियदर्शनी गांधी को चाबी, राष्ट्रीय जनमत पार्टी के प्रत्याशी रामनाथ प्रियदर्शी सुमन को फलों से युक्त टोकरी, मौलिक अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी रामलखन चैरसिया को आॅटो-रिक्शा, बलीराजा पार्टी के प्रत्याशी श्रीचन्द्र केशरवानी को खाने से भरी थाली, प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार मौर्या को हेलमेट, युवा विकास पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार मिश्र को टैªक्टर चलाता किसान, निर्दलीय प्रत्याशी ऋषभ पाण्डेय को कप और प्लेट, निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ0 नीरज को गैस सिलेण्डर चुनाव प्रतीक प्रदान किया गया है।
इस प्रकार 51-फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ तथा जिनकों आज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। इसके अलावा आज कोई भी नाम वापसी नहीं हुई है।