आजमगढ़ के प्रमुख समाचार यशपाल सिह के साथ. जाने बनारस का युवक आजमगढ़ में क्यों पकड़ा गया

बैंक लूट कांड का हुवा खुलासा.

आजमगढ: महराजगंज थाना क्षेत्र में दस दिन पूर्व बैंक आॅफ बडौदा से  6.47 लाख रूपयों से भरा कैश बाक्स लूट कर फरार हुए लुटेरो को पुलिस ने रौनापार थाना क्षेत्र के कोलाव गांव में एक लुटेरे की मंडई पर छापेमारी कर दो लुटेरो को गिरफतार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। इन लुटेरो के कब्जे से पुलिस ने लूट का एक लाख रूपया, कैश बाक्स, तमंचा, पिस्टल और बाइक बरामद किया। शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि जल्द ही घटना में शामिल चिन्हित सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद यादव पुत्र रामशब्द यादव निवासी देवारा इस्माइलपुर थाना रौनापार और आशीष मौर्या पुत्र सत्यनरायन मौर्या निवासी कुंजी थाना जहानागंज शामिल है। फरार आरोपियों में 5 हजार का इनामी शातिर अपराधी धर्मेन्द्र पासी, रमाशंकर उर्फ शंकर यादव, आदित्य उर्फ दीपू यादव और भागवत यादव शामिल है।


पिस्टल सहित बनारस का युवक आजमगढ़ में गिरफ्तार 

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली की पुलिस ने पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बताया कि चुनाव को देखते हुए पकड़ा बदमाश असलहों की सप्लाई कर रहा था।पुलिस ने उसके पास से 02 पिस्टल 32बोर व 03 जिन्दा कारतूस अवैध बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम प्रभूनारायण यादव पुत्र सत्यनारायण यादव, जनपद वाराणसी के थाना चौबेपुर के ग्राम सिंहवार का निवासी बताया। 

विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवती हुयी अचेत

आजमगढ़। विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेने से एक युवती अचेत हो गयी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि महराजगंज थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव निवासी रीता (18) पुत्री राजमन ने अज्ञात कारणों से संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

अतरौलिया में भाई व भाभी की पिटाई से युवक गंभीर रूप से जख्मी
आजमगढ़। एक युवक को उसके भाई व भाभी ने जमकर पीटा। इस पिटाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थानाक्षेत्र के नगवा जयरामपुर गांव निवासी सोनू (30) पुत्र लोदर को बच्चों के विवाद में शुक्रवार की रात उसके भाई व भाभी शीला ने जमकर पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 ट्रक से टकराई बोलेरो, एक जख्मी
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के कस्बे में शनिवार को अनियंत्रित बोलेरो एक ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बोलेरो पर सवार आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गये। बताया जाता है कि घायल सूरज शर्मा (40) पुत्र राजकुमार अम्बेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के खुजिया मुबारकपुर गांव का रहने वाला है। उसके अलावा बोलेरो पर आधा दर्जन लोग और भी सवार थे, जो बाल-बाल बच गये। बोलेरो पर सवार यह सभी लोग विन्ध्यांचल से दर्शन-पूजन के बाद वापस घर लौट रहे थे। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहरखुरानी 
आजमगढ़। आजमगढ़ से वाराणसी जा रही एक महिला जहरखुरानी का शिकार हो गयी। यात्रियों ने बेहोशी के हालात में देख 108 नंबर एम्बुलेंस पर फोन किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपटटी बाजार निवासी लक्षमिना (55) पत्नी श्यामदेव चौरसिया शनिवार को दिन में साढे 11 बजे बस द्वारा आजमगढ से वाराणसी जा रही थी कि रास्ते में कहीं वह जहरखुरानी का शिकार हो गई। जब यात्रियों की नज़र उस पर पड़ी तो तो लोगों ने बस को रुकवा कर 108 नंबर एम्बूलेन्स को फोन किया और बेहोशी हालत में उसे सीएचसी लालगंज भेजा गया। जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टरों से उसे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया और किसी माध्यम से उसके परिजनों को सूचित भी कर दिया।

जमीनी विवाद में भतीजे ने चाची को पीटा
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नाथ्थुपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपनी चाची की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नाथ्थुपुर गांव निवासी रमावती देवी पत्नी रामफेर यादव का अपने पट्टीदारों से जमीन का विवाद चल रहा है। उसी विवाद को लेकर दोनों आपस में भीड़ गए। जिसमें भतीजे द्वारा चाची को बुरी तरह पीटा गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है जिसे उपचार के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सम्बन्ध में पूजा पुत्री रामफेर यादव द्वारा रामकेर यादव व उनके दो पुत्रों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस धारा 308, 323, 504 , 506 के तहत मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन कर रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *