कांग्रेस नेता बसंत पुरखे के बिगड़े बोल, कहा पुलवामा में 40 लोगों की हत्या पीएम मोदी ने किया
तारिक जकी
मुम्बई. पुलवामा हमले को लेकर पहले भी कुछ नेता सवाल उठा चुके हैं, इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए फारूक अब्दुल्ला ने सवालिया लहजे में कहा था, ‘कितने सिपाही हिन्दुस्तान के नहीं शहीद हुए छत्तीसगढ़ में? क्या मोदी जी कभी वहां गए उन पर फूल चढ़ाने के लिए, उनके परिवारों से हमदर्दी जताने के लिए? या जितने सिपाहियों की जान यहां गई, उनके लिए कुछ कहा। मगर वे 40 सीआरपीऍफ़ जवान शहीद हो गए, उसका भी मुझे शक है….’
अब इसी कड़ी में महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री बसंत भाई पुरखे ने एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि पुलवामा में पीएम मोदी ने ही चालीस जवानों की जान ली है। बागीदौरा में कांग्रेस के उम्मीदवार ताराचंद भगोरा के समर्थन में सभा का आयोजन हुआ था जिसमें बसंत पुरखे ने ये बात कही है।
बसंत पुरखे के इस बयान पर इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात भाजपा खेमे के तरफ से आ रही है। बताते चले कि लोकसभा चुनावों में इस बार मुद्दों को दरकिनार कर कई विवादित बयानों का सहारा लिया जा रहा है। इस कड़ी की शुरुआत काफी पहले हुई थी जब वीर जवान अभिनन्दन के तस्वीर के साथ भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओ ने वोट की अपील किया था। इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सेना की वर्दी पहन कर प्रचार किया था जिस पर कई राजनितिक दलों ने आपत्ति जताया था।