उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने बंद पड़े शौचालय खुलवाने की मांग का सौपा ज्ञापन
अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया) | उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष बनारसी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौप कर वार्ड संख्या तीन मिशन रोड में बंद पड़े शौचालय खुलवाने की मांग की
बनारसी प्रसाद वर्मा ने पत्रक में आरोप लगाया है कि मिशन रोड में नगर पालिका परिषद द्वारा दो वर्ष पहले शौचालय बनवाया गया था. नगर पालिका द्वारा आज तक उसे चालू नहीं किया जा सका है. वार्ड के लोगों द्वारा नगर पालिका में शिकायत करना बेमतलब साबित हो रहा है. उन्होंने शौचालय को तत्काल खुलवाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बड़े ही जोर शोर से स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांवों सहित नगरों में खुले में शौच से मुक्ति के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. कई गांवों को खुले में शौच मुक्त भी कर दिया गया है. नगरपालिका प्रशासन का यह कदम स्वच्छता मिशन का मुंह चिढ़ा रहा है. इस मौके पर संदीप कुमार, दीनानाथ रावत, लल्लन राम, दिनेश कुमार राज अंसारी, निहाल, फजल, मनोहर साहनी, जितेन्द्र साहनी, राज कुमार जायसवाल आदि मौजूद रहे.