चिकित्सको की टीम ने किया डेंगू प्रभावित इलाको का दौरा
संजय ठाकुर
मऊ : दोहरीघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.आरके झा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को नगर के डेंगू प्रभावित इलाका भगवानपुरा, खटिक टोला, सदर बाजार चौक सहित अन्य मुहल्लों का भ्रमण किया व् लोगों को मच्छर से बचने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी डेंगू नगर के पांच किमी की एरिया में पैर फैला चुका है।
नगर में डेंगु से प्रभावित दिनेश वर्मा, रवींद्र वर्मा, दिलीप वर्मा सहित दर्जनों का इलाज गोरखपुर लखनऊ वाराणसी में चल रहा है। डाक्टरों ने घर-घर जाकर जो मरीज उपचार के बाद घर आ गए हैं। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आरके झा ने ब्लाक के समस्त ग्राम प्रधानों एवं एएनम से संबंधित गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव तत्काल कराने एवं डेंगू बुखार पर नजर रखने की बात कही, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने हर गांव में छिड़काव के लिए धन दिया है। स्वास्थ्य कर्मी दवाओं का छिड़काव कराएं