211 फिट ऊंचा लहराएगा 90 फिट का तिरंगा
अंजनी राय
बलिया। जिले में सबसे बड़ा तिरंगा स्थापित करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रिंपुजय रमण पाठक ने जिलाधिकारी से गुरुवार को अनुमति मांगी। जिलाधिकारी ने ऐतिहासिक पहल के लिए हौसला अफजाई करते हुए आवेदन की अनुमति के लिए गृह मंत्रालय नई दिल्ली को पत्र प्रेषित किया।
बताया कि तिरंगे के रखरखाव के लिए एक कमेटी बनाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने पूर्ण सहयोग के लिए आश्वासन दिया। रिंपुजय रमण पाठक ने बताया कि दुनिया के शीर्ष तीन ध्वज पोल में बलिया का ध्वज पोल 211 फीट का होगा, जिसमें ध्वज 90 फीट और जिस ध्रुव पर वह फहराया जायेगा वह 211 फीट तथा ध्वज लगभग 37 किग्रा का होगा। यह ध्वज डीनेर पॉलिएस्टर का बनाया जाएगा।